बहराइचः बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने जिले में स्थित सभी शॉपिंग मॉल्स को बंद करवा दिया. दरअसल, कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शॉपिंग मॉल्स, सिनेमाघर सहित सभी भीड़-भाड़ वाले जगहों को बंद करने के निर्देश दिए थे.
शहर के सभी शॉपिंग मॉल्स बंद
जिले में शॉपिंग मॉल्स के प्रबंधक सरकार के आदेश को मानने को तैयार नहीं थे, जिसके बाद डीएम शम्भु कुमार ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश को तत्काल सभी मॉल्स को बंद कराने के आदेश जारी किए. इसके बाद तीन थानों की पुलिस फोर्स को लगाकर शहर के सभी शॉपिंग मॉल्स को बंद करवाया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि कोरोना को देखते हुए प्रदेश में आपात की स्थिति पैदा हो गई है. इसी को ध्यान में रखते हुए सभी भीड़भाड़ वाली जगहों को बंद करवाया जा रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि जो भी आदेश की अवहेलना करेगा, उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें- चन्दौली: डीआरएम ने कोरोना को लेकर यात्रियों को किया जागरूक