बहराइच: सोशल मीडिया पर वन्यजीवों का फोटो शेयर करने वालों के खिलाफ अब कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर वन्यजीवों का फोटो शेयर करने वालों पर वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट के तहत कार्रवाई होगी.
कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग, बहराइच के संरक्षित वन्य जीवों टाइगर, लेपर्ड, हाथी, घड़ियाल, मगर और सेही आदि के रात्रि विचरण के दौरान ली गई फोटोज को सोशल मीडिया में वायरल होने की घटनाओं का कड़ा संज्ञान लिया गया है, जिसमें वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी अनिल कुमार पटेल ने समस्त क्षेत्रीय वन अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र में अधीनस्थ कर्मचारियों की टीमें बनाकर सोशल मीडिया पर रात्रि विचरण के फोटोग्राफ्स शेयर करने वालों के विरुद्ध वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट ऑफ इण्डिया-1972 के तहत विधिक कार्रवाई सुनिश्चित करें.
वन्यजीवों के रात्रि विचरण के फोटोग्राफ्स सोशल मीडिया में वायरल होने से जाने-अनजाने शिकारियों को भी वन्यजीवों की स्थिति (लोकेशन) की जानकारी होती है, जो राष्ट्रीय व्याघ्र संरक्षण प्राधिकरण (एन.टी.सी.ए.) द्वारा निर्गत निर्देशों का उल्लंघन है. समस्त वन क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि इन आदेशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराएं.
-अनिल कुमार पटेल, वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी