बहराइच: जिले में पुलिस- प्रशासन की ओर से अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. मंगलवार को गुंडा एक्ट के तहत 11 अपराधियों को जिला बदर करने के आदेश दिए गए हैं. यह आदेश जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार की ओर से दिए गए. इन अपराधियों को गुंडा एक्ट के तहत 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.
इन अपराधियों को किया गया जिला बदर
थाना कोतवाली नगर अंतर्गत निवासी कानूनगोपुरा उत्तरी नौशाद, थाना जरवलरोड अंतर्गत निवासी हरचन्दा माजिद उर्फ चाॅदबाबू, आबिद उर्फ कल्लू, थाना मोतीपुर अंगर्गत निवासी शाहपुरखुर्द रामफल, थाना रानीपुर निवासी कारीडीहा विमलेश, थाना रिसिया अंतर्गत निवासी सुभाषनगर दा. बंगलाचक लालू , थाना रूपईडीहा अंतर्गत निवासी बाबागंज मो. अख्तर, निवासी विशुनपुर विनोद विश्वकर्मा, निवासी सुजौली महमूद उर्फ तिलरू, थाना फखरपुर अंतर्गत निवासी पट्टी कमालपुर जगदीश, विशाल को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया है.