बहराइच: देहात कोतवाली क्षेत्र के तेजवापुर ब्लॉक में विद्यालय के पास खेल रहे चार बालकों को बंधक बनाकर कुकर्म की घटना को अंजाम दिया गया. इससे इलाके में आक्रोश का माहौल है. पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
जानें क्या है मामला
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाला आठ वर्षीय मासूम विद्यालय के पास अपने साथियों के साथ खेल रहा था. बताया जाता है कि एक युवक ने चारों बच्चों को खेलने के दौरान बहाने से विद्यालय के पीछे ले जाकर उन्हें बंधक बना लिया और एक-एक कर उनके साथ कुकर्म की घटना को अंजाम दिया.
बच्चों के चीखने-चिल्लाने के दौरान उनकी बेल्ट से पिटाई भी की. घटना की जानकारी मिलते ही परिवारीजन ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गया. घटना से गांव में आक्रोश फैल गया. पीड़ित परिवार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी. मामले में तेजवापुर ब्लॉक के राम हर्ष पुरवा निवासी विनीत शुक्ला के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. अपर पुलिस अधीक्षक शहर कुंवर ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.