बहराइच: थाना फखरपुर क्षेत्र के इनामी गांव में एक महिला ने अपने तीन बच्चों संग जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. आनन-फानन में परिजनों ने चारों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई.
मां ने तीन बच्चों संग खाया जहर
- पारिवारिक कलह के चलते मां ने बच्चों संग खाया जहर.
- सौतेले बेटे से विवाद के चलते महिला ने खाया जहर.
- उपचार के दौरान एक बच्ची की हुई मौत.
सौतेले लड़के से विवाद हो गया था, जिसके चलते जहर खाया है. एक बच्ची की मौत हो गई है.
- परिजनचार लोगों के जहर खाने का मामला है. एक बच्ची की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत गंभीर बनी बुई है. एक बच्चा और मां खतरे से बाहर हैं.
- डॉ. आर.पी. सिंह, ईएमओ