ETV Bharat / state

जेल के पास मंडरा रहा था ड्रोन, मचा हड़कंप - बहराइच ताजा समाचार

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में देहात कोतवाली क्षेत्र में जेल के पास ड्रोन के मंडराने से हड़कंप मच गया. पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में ले लिया है.

जेल के पास दिखा ड्रोन
जेल के पास दिखा ड्रोन
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 9:45 PM IST

बहराइच : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बने जिला कारागार के पास मंगलवार शाम एक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा. इससे जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कुछ देर तक हवा में उड़ने के बाद ड्रोन अचानक जमीन पर आ गया. इस दौरान आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा इलाके में जिला कारागार है. इसमें बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी व कई अन्य जिलों समेत नेपाल के भी बंदी निरूद्ध हैं. जिला कारागार के आसपास ड्रोन के मंडराने से चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है. काफी देर तक जिला कारागार के आसपास मंडराने वाले ड्रोन को देखकर राहगीर भी जमा हो गए. काफी देर तक हवा में उड़ने वाला ड्रोन कुछ देर बाद नीचे आने लगा. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. जानकारी पाकर रायपुर राजा पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी अवधेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियोंं को दी गई. कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि ड्रोन को फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई है. मामले की जांच की जा रही है कि ड्रोन कहां से आया और किसका है. जिला कारागार के आसपास ड्रोन उड़ाने का क्या मकसद है. सभी बातों का पता लगाया जा रहा है.

बहराइच : जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र में बने जिला कारागार के पास मंगलवार शाम एक ड्रोन काफी देर तक मंडराता रहा. इससे जिम्मेदार अधिकारियों में हड़कंप मच गया. कुछ देर तक हवा में उड़ने के बाद ड्रोन अचानक जमीन पर आ गया. इस दौरान आसपास काफी भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

देहात कोतवाली क्षेत्र के रायपुर राजा इलाके में जिला कारागार है. इसमें बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती, बाराबंकी व कई अन्य जिलों समेत नेपाल के भी बंदी निरूद्ध हैं. जिला कारागार के आसपास ड्रोन के मंडराने से चर्चा का बाजार भी गर्म हो गया है. काफी देर तक जिला कारागार के आसपास मंडराने वाले ड्रोन को देखकर राहगीर भी जमा हो गए. काफी देर तक हवा में उड़ने वाला ड्रोन कुछ देर बाद नीचे आने लगा. स्थानीय लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. जानकारी पाकर रायपुर राजा पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षी अवधेश कुमार राय भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी उच्चाधिकारियोंं को दी गई. कोतवाल ओम प्रकाश चौहान ने बताया कि ड्रोन को फॉरेंसिक टीम अपने साथ ले गई है. मामले की जांच की जा रही है कि ड्रोन कहां से आया और किसका है. जिला कारागार के आसपास ड्रोन उड़ाने का क्या मकसद है. सभी बातों का पता लगाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.