ETV Bharat / state

बहराइच: कोरोना के 96 संदिग्ध मरीजों में से 94 की रिपोर्ट निगेटिव, दो की रिपोर्ट का इंतजार - उत्तर प्रदेश के कोरोना वायरस का अपडेट

उत्तर प्रदेश का बहराइच जिला अब तक कोविड 19 जैसी महामारी के संक्रमण से मुक्त है. इधर जिले से जिन 96 संदिग्ध मरीजों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था उनमें से 94 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बाकी दो मरीजों की रिपोर्ट का इंतजार है.

etv bharat
क्वारंटीन सेंटर बहराइच
author img

By

Published : Apr 15, 2020, 3:23 AM IST

बहराइच: प्रशासन की सतर्कता के कारण बहराइच जिला अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है. सरकार की एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करने और लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के कारण सीमावर्ती जिला होने के बावजूद भी यह जनपद अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है.

etv bharat
CMO ऑफिस बहराइच

उधर, एक अच्छी खबर ये है कि, जिला प्रशासन ने जिन 96 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू में भेजा था उनमें से 94 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि दो मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल तक विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों में से 208 का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है. जबकि 12 व्यक्तियों को अभी भी होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग जिनकी निगरानी कर रहा है. उन्होंने बताया कि फैसिलिटी क्वारंटाइन में आज तक 100 व्यक्तियों को रखा गया है. जिनमें से 88 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 12 व्यक्ति अभी क्वारंटीन में हैं.

बहराइच: प्रशासन की सतर्कता के कारण बहराइच जिला अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा हुआ है. सरकार की एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करने और लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन करने के कारण सीमावर्ती जिला होने के बावजूद भी यह जनपद अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त है.

etv bharat
CMO ऑफिस बहराइच

उधर, एक अच्छी खबर ये है कि, जिला प्रशासन ने जिन 96 संदिग्ध कोरोना मरीजों के सैंपल को जांच के लिए लखनऊ के केजीएमयू में भेजा था उनमें से 94 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. जबकि दो मरीजों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल तक विदेश यात्रा से लौटे 220 व्यक्तियों में से 208 का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है. जबकि 12 व्यक्तियों को अभी भी होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए गए हैं. स्वास्थ विभाग जिनकी निगरानी कर रहा है. उन्होंने बताया कि फैसिलिटी क्वारंटाइन में आज तक 100 व्यक्तियों को रखा गया है. जिनमें से 88 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. 12 व्यक्ति अभी क्वारंटीन में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.