ETV Bharat / state

PM मोदी का जन्मदिन: 70 दिव्यांगजनों को वितरित की गई ट्राई साइकिल - बहराइच समाचार

बहराइच में पीएम नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन के मौके पर मनाए जा रहे सेवा सप्ताह में जिले में 70 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन और अन्य उपकरण वितरित किए गए.

bahraich news
बहराइच में दिव्यांगजनों को बांटी गई नि:शुल्क ट्राई साइकिल.
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:27 PM IST

बहराइच: पूरे देश में भाजपाइयों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्म दिवस मनाया. इस खास मौके पर जिले में 70 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन और अन्य उपकरण वितरित किए गए. उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. आपको बताते चलें कि जिले में भाजपा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसने रक्तदान, चश्मा वितरण और स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए.

बहराइच में प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित सेवा सप्ताह के तहत अब तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 14 सितंबर को रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें 70 भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. 15 सितंबर को 70 लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया. 16 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रमों का 70 स्थानों पर आयोजन किया गया. वहीं गुरुवार को महिला मोर्चा द्वारा 70 स्थानों पर फल वितरित किया गया. साथ ही 70 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन और अन्य उपकरण वितरित किए गए.

भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर जिले में 20 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं.

बहराइच: पूरे देश में भाजपाइयों ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 70वां जन्म दिवस मनाया. इस खास मौके पर जिले में 70 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन और अन्य उपकरण वितरित किए गए. उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. आपको बताते चलें कि जिले में भाजपा प्रधानमंत्री के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है, जिसने रक्तदान, चश्मा वितरण और स्वच्छता कार्यक्रम चलाए गए.

बहराइच में प्रधानमंत्री का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया गया. 14 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित सेवा सप्ताह के तहत अब तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है. 14 सितंबर को रक्तदान का आयोजन किया गया, जिसमें 70 भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. 15 सितंबर को 70 लोगों को नि:शुल्क चश्मा वितरित किया गया. 16 सितंबर को स्वच्छता कार्यक्रमों का 70 स्थानों पर आयोजन किया गया. वहीं गुरुवार को महिला मोर्चा द्वारा 70 स्थानों पर फल वितरित किया गया. साथ ही 70 दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, कान की मशीन और अन्य उपकरण वितरित किए गए.

भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर जिले में 20 सितंबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे, जिसमें वृक्षारोपण और स्वच्छता अभियान शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.