ETV Bharat / state

बहराइच में एक साथ 70 भेड़ों की मौत - बहराइच में भेड़ों की मौत

यूपी के बहराइच में एक साथ 70 भेड़ों की मौत हो गई. मवेशियों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. इस घटना से जिले के पशुपालकों में दहशत व्याप्त हो गई है.

etv bharat
एक साथ 70 मवेशियों की मौत.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 2:47 AM IST

बहराइच: जिले के मिहिपुरवा विकासखंड क्षेत्र के नया गांव में 70 भेड़ों की एक साथ मौत हो गई. इस हादसे से पशुपालकों में दहशत व्याप्त हो गई है. भेड़ों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भेड़ों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

बहराइच में कोरोना संकट को लेकर पहले से ही लोग सहमे हुए हैं. अचानक मिहिपुरवा क्षेत्र के नया पुरवा गांव में 70 भेड़ों की सामूहिक मौत ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है. अचानक इतनी बड़ी तादाद में हुई मौत के रहस्य को जानने के लिए विशेषज्ञ से लेकर आम पशुपालक तक परेशान हैं.

मिहिपुरवा क्षेत्र के नया गांव में एक बाड़े में 70 भेड़ों की मौत की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी. भेड़ पालक खुशीराम ने बताया कि इतनी भारी तादाद में भेड़ों की सामूहिक मौत से उसका करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

कैसे हुई मौत?
सभी भेड़ों की एक साथ मौत कैसे हुई, इसको लेकर विभिन्न प्रकार की शंकाएं जताई जा रही हैं. क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि भेड़ों की मौत जहर देने से हुई या किसी जहरीले जानवर के काटने से हुई, इसका कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

जहर देने या किसी जंगली जानवर के काटने से सभी भेंड़ों की मौत नहीं हो सकती है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि भेड़ों ने संयुक्त रूप से अनजाने में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो और सभी की मौत हो गई हो. बहरहाल 70 भेड़ों की सामूहिक मौत ने अन्य पशुपालकों को भी चिंतित कर दिया है.

पशुपालकों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो अपने जानवरों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन जाएगी. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह का कहना है कि भेड़ों की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकती है.

बहराइच: जिले के मिहिपुरवा विकासखंड क्षेत्र के नया गांव में 70 भेड़ों की एक साथ मौत हो गई. इस हादसे से पशुपालकों में दहशत व्याप्त हो गई है. भेड़ों की मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर मवेशियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही भेड़ों की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

बहराइच में कोरोना संकट को लेकर पहले से ही लोग सहमे हुए हैं. अचानक मिहिपुरवा क्षेत्र के नया पुरवा गांव में 70 भेड़ों की सामूहिक मौत ने एक नया सवाल खड़ा कर दिया है. अचानक इतनी बड़ी तादाद में हुई मौत के रहस्य को जानने के लिए विशेषज्ञ से लेकर आम पशुपालक तक परेशान हैं.

मिहिपुरवा क्षेत्र के नया गांव में एक बाड़े में 70 भेड़ों की मौत की सूचना पुलिस और तहसील प्रशासन को दी. भेड़ पालक खुशीराम ने बताया कि इतनी भारी तादाद में भेड़ों की सामूहिक मौत से उसका करीब चार लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

कैसे हुई मौत?
सभी भेड़ों की एक साथ मौत कैसे हुई, इसको लेकर विभिन्न प्रकार की शंकाएं जताई जा रही हैं. क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि भेड़ों की मौत जहर देने से हुई या किसी जहरीले जानवर के काटने से हुई, इसका कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.

जहर देने या किसी जंगली जानवर के काटने से सभी भेंड़ों की मौत नहीं हो सकती है. ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि भेड़ों ने संयुक्त रूप से अनजाने में कोई जहरीला पदार्थ खा लिया हो और सभी की मौत हो गई हो. बहरहाल 70 भेड़ों की सामूहिक मौत ने अन्य पशुपालकों को भी चिंतित कर दिया है.

पशुपालकों का कहना है कि यदि यही स्थिति रही तो अपने जानवरों की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन जाएगी. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. बलवंत सिंह का कहना है कि भेड़ों की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.