बहराइच: मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम रघुनाथपुर के 6 बच्चे जंगल में बकरी चराने गए थे. वहां लगे जेट्रोफा के फल को बेर समझकर सभी ने खा लिया. जब सभी बच्चे घर पहुंचे तो उनकी तबियत बिगड़ गई. सभी बीमार को लेकर परिजन अस्पताल पहुंचे. आनन-फानन में सभी को नानपारा सीएचसी ले जाकर भर्ती कराया गया. चिकित्सकों ने बच्चों का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.
गांव में घटना के बाद कोहराम मच गया. जानकारी मिलते ही उपजिलाधिकारी नानपारा राम आसरे वर्मा गांव पहुंचे और परिजन से जानकारी ली. इसके बाद वह सीधे अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चों की हालत में सुधार है.