ETV Bharat / state

अपनी पीढ़ी को हरी-भरी धरती देने के लिए लगाएं पौधे: सहकारिता मंत्री

धरती को हरा-भरा रखने के संकल्प के साथ रविवार से पौधरोपण अभियान शुरू हुआ. यूपी के बहराइच जिले में वन महोत्सव के प्रथम दिन एक साथ 55 लाख 702 पौधे रोपित कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया. प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा भी पौधरोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए .

plantation mission 2020
मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने किया पौधरोपण
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:18 AM IST

Updated : Jul 6, 2020, 4:58 AM IST

बहराइच: जिले में रविवार से पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ. शिवपुर विकास खंड के ग्राम इटहा में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा की मौजूदगी में पूजन-अर्चन हुआ. इसके बाद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अधिकारियों ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया. जिले में 55 लाख पौधे एक दिन में एक साथ लगाए गए.

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की ओर से फखरपुर स्थित गोशाला परिसर में मौल श्री के पौधे रोपित किए. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने गोशाला में संरक्षित गोवशों की सेवा करते हुए रोटी व गुड़ भी खिलाया. मंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश को हरा-भरा बनाना होगा, जिसके लिए सबकी जन सहभागिता बहुत ही जरूरी है.

अधिक से अधिक लगाएं पौधे
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि हमें जीवन के लिए सबसे अधिक उपयोगी तत्व ऑक्सीजन की प्राप्ति पौधों से होती है. पूरे मानव समाज के लिए वृक्षों का इतना महत्व होने के बाद भी हम इन्हें काट तो देते हैं, परन्तु इनकी भरपाई करने के लिए उतने पौधे रोपित नहीं करते हैं. वर्मा ने कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील की कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें, ताकि हमारे बाद आने वाली पीढ़ी को हम हरी-भरी धरती सौंप सकें.

plantation mission 2020
विधायक अनुपमा जायसवाल ने किया पौधरोपण.

डीएफओ मनीष कुमार सिंह ने भी पौधरोपण किया. सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मरीमाता मंदिर परिसर में पाकड़ के पौधे और खलीलपुर में नीम का पौधा लगाया. विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम कंछर में विधायक सुभाष त्रिपाठी व ब्लॉक प्रमुख बीनाराज मिश्र ने पौधरोपण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है, सभी लोग पौधरोपण करें.

जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने मनरेगा योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु स्थापित की गई मां गामिनी नर्सरी का भी शिलान्यास किया.
वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सरकारी आवास परिसर में सहजन का पौधा रोपित किया. इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने जिलाधिकारी शम्भू कुमार को श्यामा तुलसी का पौध भी भेंट किया.

मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
जिले में पौधरोपण अभियान में जिले के सभी विधायकों और प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण कर लोगों से वृक्षों से प्रेम करने का संदेश दिया. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज में, बलहा विधायक सरोज सोनकर ने लक्ष्मणपुर मिटेगी गांव में, बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम कंछर में, पूर्व मंत्री और नगर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मरीमाता पर पौधरोपण कर आमजन से रोपित पौधों की सुरक्षा करने की अपील की.

बहराइच: जिले में रविवार से पौधरोपण अभियान का शुभारंभ हुआ. शिवपुर विकास खंड के ग्राम इटहा में जिलाधिकारी शंभू कुमार और पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा की मौजूदगी में पूजन-अर्चन हुआ. इसके बाद पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अधिकारियों ने पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को पौधे रोपित करने के लिए प्रेरित किया. जिले में 55 लाख पौधे एक दिन में एक साथ लगाए गए.

कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की ओर से फखरपुर स्थित गोशाला परिसर में मौल श्री के पौधे रोपित किए. इस अवसर पर सहकारिता मंत्री ने गोशाला में संरक्षित गोवशों की सेवा करते हुए रोटी व गुड़ भी खिलाया. मंत्री ने कहा कि हमें प्रदेश को हरा-भरा बनाना होगा, जिसके लिए सबकी जन सहभागिता बहुत ही जरूरी है.

अधिक से अधिक लगाएं पौधे
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कहा कि हमें जीवन के लिए सबसे अधिक उपयोगी तत्व ऑक्सीजन की प्राप्ति पौधों से होती है. पूरे मानव समाज के लिए वृक्षों का इतना महत्व होने के बाद भी हम इन्हें काट तो देते हैं, परन्तु इनकी भरपाई करने के लिए उतने पौधे रोपित नहीं करते हैं. वर्मा ने कार्यक्रम के माध्यम से कार्यकर्ताओं व आमजन से अपील की कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधरोपण कर धरती को हरा-भरा बनाने में सहयोग प्रदान करें, ताकि हमारे बाद आने वाली पीढ़ी को हम हरी-भरी धरती सौंप सकें.

plantation mission 2020
विधायक अनुपमा जायसवाल ने किया पौधरोपण.

डीएफओ मनीष कुमार सिंह ने भी पौधरोपण किया. सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मरीमाता मंदिर परिसर में पाकड़ के पौधे और खलीलपुर में नीम का पौधा लगाया. विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम कंछर में विधायक सुभाष त्रिपाठी व ब्लॉक प्रमुख बीनाराज मिश्र ने पौधरोपण किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण बहुत जरूरी है, सभी लोग पौधरोपण करें.

जिलाधिकारी ने किया पौधरोपण
इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भू कुमार ने मनरेगा योजना अन्तर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं हेतु स्थापित की गई मां गामिनी नर्सरी का भी शिलान्यास किया.
वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सरकारी आवास परिसर में सहजन का पौधा रोपित किया. इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच मनीष सिंह ने जिलाधिकारी शम्भू कुमार को श्यामा तुलसी का पौध भी भेंट किया.

मंत्री और जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
जिले में पौधरोपण अभियान में जिले के सभी विधायकों और प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने पौधरोपण कर लोगों से वृक्षों से प्रेम करने का संदेश दिया. सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने कैसरगंज में, बलहा विधायक सरोज सोनकर ने लक्ष्मणपुर मिटेगी गांव में, बीजेपी विधायक सुभाष त्रिपाठी विशेश्वरगंज ब्लॉक के ग्राम कंछर में, पूर्व मंत्री और नगर विधायक अनुपमा जायसवाल ने मरीमाता पर पौधरोपण कर आमजन से रोपित पौधों की सुरक्षा करने की अपील की.

Last Updated : Jul 6, 2020, 4:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.