बहराइच: जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को आई कोरोना रिपोर्ट में 49 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गयी है. जिले के पुलिस विभाग में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को मिले कोरोना संक्रमितों में जरवलरोड के थानाध्यक्ष और एक सिपाही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें होम क्वॉरंटाइन किया गया है. जिले में कोरोनावायरस की चपेट में आ कर अब तक एक अधिवक्ता समेत 4 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट जोन में नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट जोन के नियमों को और सख्त कर दिया है. जिलाधिकारी ने कहा है कि यदि कोई हॉटस्पॉट जोन में टहलता दिखाई दे तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. बहराइच में पिछले 3 दिनों से कोरोना का प्रकोप तेज हो गया है. सोमवार को जारी आंकड़े के अनुसार शहर के मीरा खेलपुरा मोहल्ले में एक ही परिवार के 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
इसी के साथ शहर में मोहल्ला कानूनगोपुरा दक्षिणी निवासी 62 वर्षीय अधिवक्ता की मौत हो गई. इससे पूर्व मोहल्ला ब्राह्मणीपुरा निवासी सिविल कोर्ट के रिटायर्ड पेशकार की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
अब तक शहर के मोहल्ला बक्शी पुरा, नई बस्ती, सखाईयापुरा, कानूनगोपुरा दक्षिणी, ब्राह्मणीपुरा, नाजिरपुरा, मीरा खेल पुरा, दरगाह तथा छावनी इलाके को हॉटस्पॉट जोन घोषित कर सील कर दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण को देखते हुए एल-1 एवं एल-2 वार्डों में व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. सभी वार्डों में जांच का कार्य चल रहा है. स्वास्थ्यकर्मियों को शासन के नियमों की जानकारी देकर क्षेत्र में भेजा गया है. विभाग किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.