ETV Bharat / state

बहराइच: प्रवासी मजदूरों का आना जारी, बनाए गए 48 नए आश्रय स्थल

यूपी के बहराइच में विभिन्न स्थानों से 43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पर पहुंचा. सूचना पर पुलिस और स्वास्थ विभाग की टीम ने बाहर से आए सभी श्रमिकों को क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया है.

43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा
43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा
author img

By

Published : May 4, 2020, 2:03 PM IST

बहराइच: जिले में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. रविवार को भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा में विभिन्न स्थानों से 43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था पहुंचा. उनके ठहरने के लिए प्रशासन ने 48 नए आश्रय स्थल बनाए हैं. बाहर से आने वाले श्रमिकों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है.

जिले में आश्रय स्थलों की संख्या हई 71
जिले में गैर प्रांतों और गैर जनपदों में काम कर रहे कामगारों का आवागमन जारी है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आश्रय स्थल की संख्या बढ़ा दी है. जिले में 48 नए आश्रय स्थल बनाए गए हैं. वहीं अब जिले में आश्रय स्थलों की संख्या 71 पहुंच गई है. यहां पर बाहर से आए मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. बाहर से आ रहे कामगारों का जिले में प्रवेश करने पर स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा
43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा

43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा
घाघरा और नगर के बाहर स्थित संजीवनी कॉलेज और नवोदय विद्यालय में बाहर से आने वाले कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. डॉक्टरों की सलाह पर संदिग्धों चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. रविवार को 43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था भारत के विभिन्न क्षेत्रों से भारत-नेपाल की रुपईडीहा सीमा पहुंचा, जिसकी सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को बाबागंज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किया गया है.

बहराइच: जिले में प्रवासी मजदूरों का आना जारी है. रविवार को भारत-नेपाल सीमा रुपईडीहा में विभिन्न स्थानों से 43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था पहुंचा. उनके ठहरने के लिए प्रशासन ने 48 नए आश्रय स्थल बनाए हैं. बाहर से आने वाले श्रमिकों का स्वास्थ परीक्षण कर उन्हें क्वारंटीन किया जा रहा है.

जिले में आश्रय स्थलों की संख्या हई 71
जिले में गैर प्रांतों और गैर जनपदों में काम कर रहे कामगारों का आवागमन जारी है. इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने आश्रय स्थल की संख्या बढ़ा दी है. जिले में 48 नए आश्रय स्थल बनाए गए हैं. वहीं अब जिले में आश्रय स्थलों की संख्या 71 पहुंच गई है. यहां पर बाहर से आए मजदूरों को क्वारंटाइन किया जा रहा है. बाहर से आ रहे कामगारों का जिले में प्रवेश करने पर स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा है. उसके बाद उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है.

43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा
43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा

43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था रुपईडीहा सीमा पहुंचा
घाघरा और नगर के बाहर स्थित संजीवनी कॉलेज और नवोदय विद्यालय में बाहर से आने वाले कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. डॉक्टरों की सलाह पर संदिग्धों चिन्हित कर उन्हें क्वारंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. रविवार को 43 भारतीय और नेपाली युवकों का जत्था भारत के विभिन्न क्षेत्रों से भारत-नेपाल की रुपईडीहा सीमा पहुंचा, जिसकी सूचना पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी को बाबागंज स्थित क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटीन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.