बहराइचः जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद कोरोना की जांच तेज कर दी गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 659 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना वायरस जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 394 व्यक्तियों के सैंपल निगेटिव मिले हैं. 19 सैंपल के परिणाम अनिर्धारित प्राप्त हुए हैं. अभी 237 व्यक्तियों की रिपोर्ट आनी बाकी है.
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा उपायों के तहत 26 अप्रैल तक 659 व्यक्तियों के सैंपल केजीएमयू और आरएमएलआईएमएस लखनऊ भेजे गए थे. 22 अप्रैल को 8 व्यक्ति और 25 अप्रैल को 1 व्यक्ति में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैं. उन्होंने बताया कि आज तक 409 व्यक्तियों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था, जिनमें से 298 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. अब भी 111 लोगों क्वारंटाइन सेंटर में हैं.