बहराइच: जिले में कोरोना की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 265 नए मामले सामने आए. 265 में से 175 मामले ग्रामीण क्षेत्र से सामने आए हैं. ग्रामीण क्षेत्र में सर्वाधिक 22 संक्रमित मिहींपुरवा गांव के हैं. इसके अलावा बलहा के 12, महसी के 9, चित्तौरा के 8, जरवल के 11, कैसरगंज के 3, नवाबगंज के 3, पयागपुर के 9, शिवपुर, रिसिया के 3-3, फखरपुर के 2, तेजवापुर के 4, विशेश्वरगंज से 1 संक्रमण के मामले आए हैं.
जिलाधिकारी शंभु कुमार ने कोविड हॉस्पिटल एल-टू का निरीक्षण किया. इस मौके पर जिलाधिकारी ने व्यवस्थागत खामियों को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत चिकित्सकीय अमले को कड़ी फटकार लगाई.
निगरानी के लिए तैनात की गई है सर्विलांस टीम
ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड की निगरानी के लिए 1,045 व शहरी क्षेत्र में 80 कोविड सर्विलांस टीम तैनात की गई है. जिले में अब तक कुल 1,458 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं. इसमें नए 42 कंटेनमेंट जोन भी शामिल हैं. सर्वाधिक 10 कंटेनमेंट जोन नानपारा तहसील क्षेत्र में बनाए गए हैं.
जिले में अब तक के आंकड़े
जिले में अब तक कुल 6,622 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, इसमें 1,615 स्वस्थ हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या 86 पहुंच गई है. होम आइसोलेशन में 3,068 संक्रमित पहले से हैं, जबकि 73 नए संक्रमितों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है. जिले में फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या 1,853 है.
पढ़ें: फिर सील हुई भारत-नेपाल सीमा, कारोबार-आवागमन प्रभावित
बैंककर्मी के संक्रमित मिलने पर बंद किया गया बैंक
जरवलरोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक में बैंककर्मी के संक्रमित मिलने पर बैंक को बंद कर दिया गया है. बैंक बंद होने से उपभोक्ताओं को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन की तरफ से बैंक को सैनिटाइज कराया गया है.