बहराइच: जिले में नगर पालिका का विस्तार किया गया है. इसके तहत बेनामी मोहल्लों को भी नाम मिलेगा. इसके लिए नगर पालिका बहराइच का विस्तार कर दिया गया है. इससे हजारों की आबादी को ग्रामीण क्षेत्र की तरह जीवन यापन करने से निजात मिल जाएगी. पालिका क्षेत्र मे शामिल होने से बेनामी मोहल्लों को नाम मिल जाएगा. अब उन्हें नगर पालिका के अंतर्गत सभी सुविधाए मिलेंगी. विस्तार में जगतापुरा,शेखदहिर,छावनी सरकार, व बहराइच खास को आंशिक तौर पर पालिका क्षेत्र में शामिल किया गया है. शहर से सटे चार गांव की पच्चीस हजार की अबादी अब नगर पालिका बहराइच क्षेत्र मे शामिल होगी.
नगर पालिका का विस्तार होने के बाद इन बाशिंदों को अब नगरीय सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा. विस्तारीकरण के बाद नगर पालिका क्षेत्र की कुल जनसंख्या अब एक लाख 98 हजार 223 होगी, जबकि 2011 की जनगणना के अनुसार पालिका क्षेत्र की आबादी 1 लाख 86 हजार 223 थी. इस तरह नगर पालिका का आकार भी बढ़ गया. इस सम्बंध में 7 सितंबर 2017 को जिलाधिकारी के स्तर से शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे कैबिनेट से मंजूरी मिल गई है. दो साल से भी अधिक समय से लंबित इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने के मामले प्रदेश के कैबिनेट सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा की अहम भूमिका रही.