ETV Bharat / state

बहराइच: तीन दिनों में 20 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव, 145 की रिपोर्ट आना बाकी - migrant workers in bahraich

लॉकडाउन लागू होने की वजह से बहराइच में देश के विभिन्न प्रांतों प्रवासी श्रमिक वापस आ रहे हैं. बीते तीन दिनों में मुंबई, दिल्ली और अन्य प्रांतों से आए 20 प्रवासी श्रमिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अभी 145 सैंपल के परिणाम आना बाकी हैं.

प्रवासी मजदूर
प्रवासी मजदूर
author img

By

Published : May 20, 2020, 12:30 AM IST

बहराइच: जिले में प्रवासी श्रमिकों का अलग-अलग शहरों से आना जारी है. प्रवासी श्रमिक जिले में कोरोना संक्रमण का कैरियर न बन जाएं, इस बात की आशंका बनी हुई है. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी प्रवासी श्रमिकों के बिना स्क्रीनिंग के जिले में प्रवेश के मामले में जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर चुके हैं.

नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि जिले में चार स्थानों पर स्क्रीनिंग कैंप चल रहे हैं, जहां प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ उन्हें भोजन पानी और खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से साधन भी मुहैया कराया जा रहा है.

सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि तीन दिनों में 20 प्रवासी श्रमिकों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को L1 कोविड अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 14 मई को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए.

18 मई को 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए
उन्होंने बताया कि यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं, जो मुंबई से बहराइच आए हैं. वहीं 16 मई को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. 17 मई को 6 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी तरह 18 मई को 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए. यह सभी प्रवासी श्रमिक थे, जिसमें उनमें से 9 मुंबई से और एक दिल्ली से आया है.

19 मई तक 1844 सैंपल जांच के लिए भेजे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 19 मई तक 1844 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए. इनमें से 1633 के परिणाम निगेटिव, 62 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं, जबकि 145 सैंपल के परिणाम आने अभी बाकी है.

विधायक सुरेश्वर सिंह लगा चुके हैं आरोप
विधायक सुरेश्वर सिंह ने प्रवासी श्रमिकों के जिले में प्रवेश करने पर कहीं पर स्क्रीनिंग न किए जाने, उन्हें भोजन पानी न दिए जाने, सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्यान्न की किट न उपलब्ध कराने के आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के पैदल चलने पर भी प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. हालांकि प्रशासन उन आरोपों को निराधार बता चुका है.

बहराइच: जिले में प्रवासी श्रमिकों का अलग-अलग शहरों से आना जारी है. प्रवासी श्रमिक जिले में कोरोना संक्रमण का कैरियर न बन जाएं, इस बात की आशंका बनी हुई है. भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह भी प्रवासी श्रमिकों के बिना स्क्रीनिंग के जिले में प्रवेश के मामले में जिला प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर चुके हैं.

नगर मजिस्ट्रेट जयप्रकाश ने बताया कि जिले में चार स्थानों पर स्क्रीनिंग कैंप चल रहे हैं, जहां प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग के साथ-साथ उन्हें भोजन पानी और खाद्यान्न की किट उपलब्ध कराई जा रही है. साथ ही उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए प्रशासन की ओर से साधन भी मुहैया कराया जा रहा है.

सभी को अस्पताल में कराया गया भर्ती
वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि तीन दिनों में 20 प्रवासी श्रमिकों के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन सभी को L1 कोविड अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चितौरा में भर्ती कराया गया है. वहीं स्वास्थ विभाग के आंकड़ों पर अगर गौर करें तो 14 मई को 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए.

18 मई को 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए
उन्होंने बताया कि यह सभी प्रवासी श्रमिक हैं, जो मुंबई से बहराइच आए हैं. वहीं 16 मई को 5 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए. 17 मई को 6 प्रवासी श्रमिकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी तरह 18 मई को 10 मरीज पॉजिटिव पाए गए. यह सभी प्रवासी श्रमिक थे, जिसमें उनमें से 9 मुंबई से और एक दिल्ली से आया है.

19 मई तक 1844 सैंपल जांच के लिए भेजे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश सिंह ने बताया कि 19 मई तक 1844 सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए. इनमें से 1633 के परिणाम निगेटिव, 62 के परिणाम पॉजिटिव आए हैं, जबकि 145 सैंपल के परिणाम आने अभी बाकी है.

विधायक सुरेश्वर सिंह लगा चुके हैं आरोप
विधायक सुरेश्वर सिंह ने प्रवासी श्रमिकों के जिले में प्रवेश करने पर कहीं पर स्क्रीनिंग न किए जाने, उन्हें भोजन पानी न दिए जाने, सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाने वाली खाद्यान्न की किट न उपलब्ध कराने के आरोप लगा चुके हैं. उन्होंने प्रवासी श्रमिकों के पैदल चलने पर भी प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. हालांकि प्रशासन उन आरोपों को निराधार बता चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.