बहराइच: नवाबगंज-शंकरपुर मार्ग पर गुरुवार को एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए. दोनों बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी एक ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक टकरा गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, बाइक सवार महिला को सिर्फ गंभीर चोटें भर आई हैं. फिलहाल, पुलिस हादसे की जांच कर रही है.
चिलवरिया सरबहादे निवासी दिनेश (30) बाइक से पेड़वा निवासी पुत्तीलाल (35) और माधुरी देवी के साथ नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित बसऊ गांव अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. तभी, नवाबगंज-शंकरपुर मार्ग पर बघमरी गांव के पास यूकेलिप्टस के बोटे लादकर जा रही एक ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्राली से बाइक सवार टकरा गए. हादसे के दौरान बाइक ट्रैक्टर-ट्राली में ही फंसकर दूर तक सड़क से रगड़ती हुई गई, जिसके कारण बाइक पर सवार दोनों युवक और महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के थोड़ी देर बाद मौके पर ही दिनेश और पुत्तीलाल ने दम तोड़ दिया, जबकि घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर भाग निकला.
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अशोक कुमार ने बताया कि दुर्घटना से हुई मौत का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वाहन को कब्जे में लेकर पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है.
इसे भी पढ़ें-बाराबंकी सड़क हादसा: बस और ट्रक की टक्कर में 19 की मौत, मोदी-योगी ने जताया दुख
बैलेंस बिगड़ने से राशन लदी ट्रैक्टर-ट्राली से बोरियां पानी में गिरी
मिहींपुरवा ब्लॉक मुख्यालय की रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं. जलभराव से सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है. यहां गरीबों को वितरित करने के लिए सरकारी गल्ला लादकर ले जा रही ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढों की वजह से पलट गई, जिससे सरकारी राशन की लदी बोरियां पानी में गिरकर भीग गईं. स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क के मरम्मतीकरण के लिए कई बार जिम्मेदारों से शिकायत की गई, लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं गया, जबकि सड़क रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गल्ला गोदाम और ब्लॉक मुख्यालय समेत हाईवे को जोड़ती है.