ETV Bharat / state

इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 तबलीगी जमाती जमानत पर रिहा

author img

By

Published : Jul 2, 2020, 10:13 PM IST

यूपी के जनपद बहराइच में कोरोना लॉकडाउन के शुरूआत में कोतवाली नगर क्षेत्र की दो मस्जिदों से इंडोनेशिया और थाईलैंड मूल के 17 जमातियों को गिरफ्तार किया गया था. उन सभी को करीब 3 महीने बाद गुरूवार को रिहा कर दिया गया.

बहराइच जिला कारागार
बहराइच जिला कारागार

बहराइच: देश में लॉकडाउन लागू होते ही बहराइच में गिरफ्तार किए गए इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 तबलीगी जमात के सदस्यों को अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्हें 25 मार्च को जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने दो मस्जिदों से पकड़ा था. उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के बाद 11 अप्रैल को जेल भेज दिया गया था. उन पर पासपोर्ट अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान दिल्ली में हुए तबलीगी जमात में शामिल होकर 21 विदेशी जमाती बहराइच शहर के मोहल्ला बशीरगंज में स्थित मस्जिद कुर्रैश और मोहल्ला सती कुआं की ताज मस्जिद में ठहरे हुए थे. इनमें से चार भारतीय और 17 विदेशी जमाती शामिल थे. थाईलैंड और इंडोनेशिया से विदेशी जमातियों के मस्जिद में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने उन्हें पकड़कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया. उसके बाद क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद विदेशी जमातियों को पासपोर्ट अधिनियम, कोरोना महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया.

जेल भेजे गए 21 जमातियों में से चार भारतीय जमातियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, जबकि 17 विदेशी जमाती जेल में बंद रहे. सीजेएम ने उनकी जमानत पर सुनवाई करते हुए 17 विदेशी जमातियों की जमानत मंजूर कर दी. उन सभी को करीब 3 माह बाद गुरूवार को रिहा कर दिया गया है.

इस बारे में जेल अधीक्षक अवनींद्र त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय ने 17 विदेशी जमातियों को जमानत दे दी है. उन्होंने बताया कि जमानत मंजूर होने का आदेश प्राप्त होने पर सभी 17 विदेशी नागरिकों को खुफिया एजेंसियों की मौजूदगी में जेल से रिहा कर दिया गया है.

बहराइच: देश में लॉकडाउन लागू होते ही बहराइच में गिरफ्तार किए गए इंडोनेशिया और थाईलैंड के 17 तबलीगी जमात के सदस्यों को अदालत से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया है. उन्हें 25 मार्च को जिले की कोतवाली नगर पुलिस ने दो मस्जिदों से पकड़ा था. उसके बाद उन्हें क्वॉरेंटाइन करने के बाद 11 अप्रैल को जेल भेज दिया गया था. उन पर पासपोर्ट अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था.

25 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन लगाया गया था. इस दौरान दिल्ली में हुए तबलीगी जमात में शामिल होकर 21 विदेशी जमाती बहराइच शहर के मोहल्ला बशीरगंज में स्थित मस्जिद कुर्रैश और मोहल्ला सती कुआं की ताज मस्जिद में ठहरे हुए थे. इनमें से चार भारतीय और 17 विदेशी जमाती शामिल थे. थाईलैंड और इंडोनेशिया से विदेशी जमातियों के मस्जिद में छिपे होने की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस ने उन्हें पकड़कर स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया. उसके बाद क्वॉरेंटाइन का समय पूरा होने के बाद विदेशी जमातियों को पासपोर्ट अधिनियम, कोरोना महामारी अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया.

जेल भेजे गए 21 जमातियों में से चार भारतीय जमातियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, जबकि 17 विदेशी जमाती जेल में बंद रहे. सीजेएम ने उनकी जमानत पर सुनवाई करते हुए 17 विदेशी जमातियों की जमानत मंजूर कर दी. उन सभी को करीब 3 माह बाद गुरूवार को रिहा कर दिया गया है.

इस बारे में जेल अधीक्षक अवनींद्र त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय ने 17 विदेशी जमातियों को जमानत दे दी है. उन्होंने बताया कि जमानत मंजूर होने का आदेश प्राप्त होने पर सभी 17 विदेशी नागरिकों को खुफिया एजेंसियों की मौजूदगी में जेल से रिहा कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.