बहराइच : जनपद में वैश्विक महामारी कोरोना को मात देने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले के 163 संदिग्ध कोरोना रोगियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 144 का जांच परिणाम निगेटिव आया है. वहीं विदेश से लौटे 220 व्यक्तियों का 28 दिन का क्वारंटाइन पूरा हो गया है.
जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से जंग लड़ने के कारण अब तक कोरोना संक्रमण से जनपद सुरक्षित रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोरोना से बचाव और सुरक्षा उपायों के तहत 17 अप्रैल 2020 तक विदेश से लौटे 220 व्यक्तियों का 28 दिन का होम क्वारंटाइन पूरा हो गया है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि फैसिलिटी क्वारंटाइन में अब तक 149 व्यक्तियों को रखा गया है, जिनमें से 92 व्यक्तियों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. जबकि 57 अब भी क्वारंटाइन है. सीएमओ ने बताया कि जिले में अब तक 163 संदिग्ध कोरोना रोगियों के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए हैं. इनमें से 144 व्यक्तियों के सैंपल के नतीजे निगेटिव आए हैं. अभी 19 व्यक्तियों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है.