बहराइच: जिले में लॉकडाउन के दौरान पनप रहे कच्ची शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग और जिले की विभिन्न थानों की संयुक्त पुलिस टीमों ने बड़ी मुहिम चलाकर 281 स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान 1434 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया. 11 भट्ठियां, 5 हजार लीटर लहन, उपकरण आदि को मौके पर नष्ट किया गया है.
जिलाधिकारी शंभु कुमार, एसपी डाॅ. विपिन कुमार मिश्रा के निर्देश पर आबकारी और पुलिस महकमे की ओर से जिले भर में संयुक्त दबिश दी जा रही है. जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने बताया कि बुधवार देर रात से आबकारी निरीक्षक अरविंद सिंह, आशुतोष उपाध्याय, दिनेन्द्र कुमार सिंह, सुनील कुमार और सिपाहियों की टीम ने मोतीपुर, मुर्तिहा, रुपईडीहा, रिसिया, हरदी, नानपारा, बौंडी, जरवलरोड, कैसरगंज, फखरपुर, देहात कोतवाली, पयागपुर, रामगांव आदि थानों के 281 स्थानों पर ताबड़तोड़ दबिश दी गई. जिले के सम्बन्धित थानों में आबकारी अधिनियम में 74 केस दर्ज किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें-कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा के लिए दारोगा ने टाली शादी