बागपतः जिले के जौहड़ी गांव में दो दिवसीय शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमे मुख्य अतिथि विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार गर्ग व बागपत लोकसभा के भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह पहुंचे. इस मौके पर विहिप अध्यक्ष आलोक गर्ग ने कहा कि ज्ञानवापी और मथुरा का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. हमने फैसला किया है कि हम उस मुकदमे पर निगाह रखेंगे. मैंने उसकी फाइलें देखी हैं. हमको लगता है हम कोर्ट से जीतेंगे.
विश्व हिंदू परिषद ने देश को वचन दिया है कि हम जो कुछ भी अभियान शुरू करेंगे वह संविधान और मर्यादा के अंदर होगा. उन्होंने कहा कि अभी फिलहाल इसकी आवश्यकता महसूस नहीं हो रही है क्योंकि कोर्ट में जो मुकदमा चल रहा है, उसमें हमारा पक्ष मजबूत है.
इस मौके पर सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि किसी भी संस्कृत साहित्य के अंदर ना हिंदुस्तान लिखा गया न हिन्दू कहा गया. बहुत बाद में हमने हिन्दू शब्द स्वीकार किया. इसके बारे मे बहुत कहानी है, उसमे ज्यादा जानने की जरुरत नहीं है. हम लोग आर्य हैं. हम ऋषियों की संतान हैं. आजकल एक ही बात मानते हैं, जो भारत में पैदा हुआ वह हिंदू है. सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने कहा कि आप सबको अगले साल अयोध्या आने का निमंत्रण देता हूं. ये शूटिंग रेंज विश्व में प्रसिद्ध हो गयी है. इसका नाम लेते ही वो जो बड़ी उम्र की दो बहनें है उनका चित्र सबके सामने आता है. इसको सुलभ बनाने का उन्होंने काम किया है.
वहीं, विहिप के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक गर्ग ने जनसंख्या नियंत्रण क़ानून पर कहा की मैं समझता हूं कि जनसंख्या बढ़ रही है. इसका केवल एक कारण नहीं है. घुसपैठ भी इसका कारण था किसी एक मजहब के लोगो मे जल्दी शादी होती है, ये भी कारण था. अधिक बच्चे होना भी समाज के लिए बड़ा खतरा है. जनसंख्या का असंतुलन होना ठीक नहीं है. संतोष है कि सरकार ने घुसपैठ रोकी है. अवैध धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाया है. जनसंख्या के बारे में भी सरकार जल्द नीति लाएगी.
जिन मजहबों में जनसंख्या वृद्धि हद से ज्यादा है वे भी अपनी दर कम करें. इसके प्रयत्न भी होने चाहिए. इसका क़ानून भी होना चाहिए. मुसलमानों मे ये कोई छुपी हुई बात नहीं है. नेशनल फैमिली सर्वे की रिपोर्ट है. हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध व ईसाई में जनसंख्या वृद्धि की दर कम हुई है. मुसलमानों में वृद्धि धर सबसे ज्यादा है. इससे जनसंख्या का असंतुलन हो रहा है. इसको ठीक करना जरूरी है.
इसकी कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती है, जो प्रयत्न सरकार कर रही है हम उससे संतुष्ट हैं. उन्होंने राम मंदिर को लेकर कहा कि राम मंदिर का निर्माण इस साल पूरा हो जाएगा, कितने भक्त जुटेंगे इस बारे में विचार मंथन हो रहा है. अगर सबको आने दिया तब तो लखनऊ तक भी जगह नहीं बचेगी. ऐसा कुछ करेंगे जिससे अव्यवस्था न हो. साथ ही उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी और मथुरा दोनों का मुकदमा कोर्ट में चल रहा है. हमारी नजर उन मुकदमों पर है. हमको लगता है कि हम कोर्ट में जीतेंगे. वहीं, उमेश पाल हत्याकांड को लेकर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है जांच सही चल रही है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj में बाहुबली अतीक अहमद से बड़ा इनामी हुआ बेटा असद, पढ़िए पूरी खबर