बागपत: यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके में एक अज्ञात महिला की निर्मम हत्या की वारदात सामने आई है. महिला की हत्या कर खेत में फेंक दिया गया. शव के ऊपर तेजाब डालकर जलाया गया है. इतना ही नहीं महिला के शव के पास लगभग डेढ़ साल की एक बच्ची भी घायल अवस्था में मिली है.
शव की नहीं हुई शिनाख्त...
- बागपत के बड़ौत कोतवाली इलाके के डोडर गांव में हुई है वारदात.
- महिला का शव गांव के पास खेत में पड़ा हुआ था.
- महिला के शव को धारदार हथियार से काटने के निशान मिले हैं.
- महिला की पहचान छुपाने के उद्देश्य से हत्यारों ने महिला के चेहरे को तेजाब से जला दिया.
- मृतका के शव के पास घायल अवस्था में एक लगभग डेढ़ साल की मासूम बच्ची भी पड़ी थी.
- वारदात की जानकारी सुबह खेत गये किसान ने ग्रामीणों को दी.
- ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
- पुलिस ने घायल बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है.
- पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई है.