बागपत: जनपद के बड़ौत थाना क्षेत्र में सोमवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस घटना से संबंधित सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. महिला की मौत के मामले में पति समेत परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की गई. फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, मायके वालों ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या समेत दोनों बिन्दुओं पर जांच कर रही है.
मामला बड़ौत थाना क्षेत्र स्थित मलकपुर गांव का है. जहां, शामली जनपद के इस्लामपुर कसौली निवासी महिला की शादी 12 वर्ष पूर्व मलकपुर गांव के एक शख्स के साथ हुई थी. मृतका के भाई का आरोप है कि ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से दहेज की मांग करते थे और नहीं देने पर उसे प्रताड़ित करते थे. कई बार इन लोगों को रुपये भी दिए गए, लेकिन कुछ समय बाद फिर से रुपये की डिमांड बढ़ती जाती थी. इस संबंध में कई बार दोनों पक्षों के मध्य समझौता भी हुआ, लेकिन चालची ससुराल वाले बेटी को प्रताड़ित करते रहे. भाई के अनुसार, रुपये न देने पर यह लोग बहन की हत्या करने की धमकी देते थे. आज इन लोगों ने धमकी को सच में बदल लिया. दहेज की मांग न पूरी करने पर दहेज लोभियों ने उसकी हत्या कर दी.
इसे भी पढ़ें-मौसी से वीडियो कॉल करके लगाई फांसी, बताई थी ये वजह..
मृतका के भाई के आरोपों के बाद से पुलिस आत्महत्या और हत्या समेत अन्य बिन्दुओं पर ही तप्तीश कर रही है.