ETV Bharat / state

बागपत: युवक ने काटा अपना गला, सदमे से गई मां की जान - man cut his throat

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में एक युवक ने अपनी गर्दन खुद काट ली. इसकी जानकारी होने पर उसके मां की सदमे से मौत हो गई.

सदमे से गई मां की जान
सदमे से गई मां की जान
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 8:32 AM IST

बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में एक युवक ने अपना गला काट लिया. बताया जा रहा है कि ससुराल के लोगों के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना का पता चलने के बाद सदमे से युवक के मां की मौत हो गई.

अग्रवाल मंडी टटीरी के रहने वाले अनुज की शादी 27 नवंबर 2014 को गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी. अनुज और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है. इसके कारण महिला अपने मायके में ही रह रही है. महिला ने अपने पति अनुज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रखा है. अनुज अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा. उसने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए पत्नी को साथ चलने के लिए कहा. लेकिन उसकी पत्नी ने ससुराल में आने से मना कर दिया.

ससुराल के लोगों ने बदसलूकी करते हुए अनुज को वापस लौटा दिया. इससे परेशान होकर अनुज अपने घर आ गया. दोपहर में उसने अपने घर पर ही ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. परिजन जब अनुज को अस्पताल ले जाने लगे तो वह परिवार के लोगों से ही उलझ गया. बाद में गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया. इस घटना का पता चलने के कुछ ही देर बाद अनुज की मां सुमन देवी की सदमे से मौत हो गई. उसकी मां पिछले दो सप्ताह से पैरालायसिस से ग्रस्त थीं. इस संबंध में अनुज के ससुराल वालों के खिलाफ अनुज की बहन ने शहर कोतवाली बागपत में तहरीर दी है.

बागपत: शहर कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी कस्बे में एक युवक ने अपना गला काट लिया. बताया जा रहा है कि ससुराल के लोगों के उत्पीड़न से परेशान होकर युवक ने ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटना का पता चलने के बाद सदमे से युवक के मां की मौत हो गई.

अग्रवाल मंडी टटीरी के रहने वाले अनुज की शादी 27 नवंबर 2014 को गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ हुई थी. अनुज और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है. इसके कारण महिला अपने मायके में ही रह रही है. महिला ने अपने पति अनुज के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज करा रखा है. अनुज अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल पहुंचा. उसने अपनी मां के बीमार होने का हवाला देते हुए पत्नी को साथ चलने के लिए कहा. लेकिन उसकी पत्नी ने ससुराल में आने से मना कर दिया.

ससुराल के लोगों ने बदसलूकी करते हुए अनुज को वापस लौटा दिया. इससे परेशान होकर अनुज अपने घर आ गया. दोपहर में उसने अपने घर पर ही ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. परिजन जब अनुज को अस्पताल ले जाने लगे तो वह परिवार के लोगों से ही उलझ गया. बाद में गंभीर हालत में चिकित्सकों ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया. इस घटना का पता चलने के कुछ ही देर बाद अनुज की मां सुमन देवी की सदमे से मौत हो गई. उसकी मां पिछले दो सप्ताह से पैरालायसिस से ग्रस्त थीं. इस संबंध में अनुज के ससुराल वालों के खिलाफ अनुज की बहन ने शहर कोतवाली बागपत में तहरीर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.