बागपत: उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ अपनी पुलिस को लाख शिष्टाचार के पाठ पढ़ा लें, लेकिन वे शायद भूल जाते हैं कि यह यूपी पुलिस है, जो सुधरने के बारे में सोच भी नहीं सकती. मामला बागपत जनपद का है, जहां थाने में युवक को थर्ड डिग्री देने का वीडियो वायरल हो रहा है.
बड़े अपराधी को कैसे सबक सिखाएं, बेशक यह यूपी पुलिस न जानती हो, लेकिन झगड़े के मामूली आरोपी को कैसे सबक सिखाया जाता है, यह इन्हें अच्छे से आता है. थाने के एक दारोगा झगड़े के आरोपी को पहले थाने लाते हैं और फिर इंस्पेक्टर की मौजूदगी में कमरे को बंद कर उसकी फट्टे से पिटाई करते हैं. यानी पुलिसिया भाषा में अगर कहा जाए तो उसे थर्ड डिग्री कहते हैं.
ये भी पढ़ें: बागपत: मुठभेड़ के दौरान 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश गिरफ्तार
हालांकि दारोगा जी का यह थर्ड डिग्री देने वाला कारनामा कैमरे से बच नहीं सका और तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं, जो अब वायरल हो रही हैं. थर्ड डिग्री देने वाले दारोगा खेकड़ा थाने में तैनात हैं.