ETV Bharat / state

बागपत में शराब से मौत का मामला: चांदीनगर पुलिस के वीडियो हुए वायरल - बागपत खबर

यूपी के बागपत जिले में शराब पीने से 6 लोगों की मौत के मामले में कुछ वीडियो वायरल हुए हैं. इन वीडियो में सिपाही चांदीनगर थाने के मालखाने से शराब लेकर गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहे हैं. इन वीडियो को एक अधिवक्ता सुनील कुमार ने वायरल किया है. अधिवक्ता का कहना है कि ये वीडियो उसे थाने के ही किसी कर्मचारी ने दिए थे.

चांदीनगर पुलिस के वीडियो हुए वायरल
चांदीनगर पुलिस के वीडियो हुए वायरल
author img

By

Published : Sep 29, 2020, 5:07 PM IST

बागपत: जनपद में बीते दस सितंबर को शराब कांड में 6 लोगों की मौत के बाद अब नया मोड़ आ गया है. शोसल मीडिया पर चांदीनगर पुलिस के तीन वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति पेशे से अधिवक्ता है. अधिवक्ता सुनील कुमार खेला गांव का रहने वाला है. पुलिस की करतूत के वीडियो वायरल करने के बाद उसने अपनी बात भी शोसल मीडिया पर रखी है. इसमें अधिवक्ता अपने साथ हुई मारपीट को भी बयां कर रहा है.

जानकारी देते अधिवक्ता सुनील कुमार.
दरअसल, चांदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरवाल गांव में बीते 9 और 10 सितंबर को शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं मौत के बाद चार लोगों का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था, जबकि अन्य 2 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया था. वहीं मौत की वजह पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट रूप से नहीं पता चली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की बात पुलिस ने कही थी, लेकिन सोमवार को चांदीनगर पुलिस के 3 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जो चांदीनगर पुलिस को शराब कांड में घेरते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में सिपाही थाने के मालखाने से शराब लेकर गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहा है और गाड़ी के आसपास कुछ लोग भी इधर-उधर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित अधिवक्ता की मानें तो थाने के किसी कर्मचारी ने ही अधिवक्ता को 8 वीडियो दिए थे. उन्हें एसपी बागपत को देने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस ने अधिवक्ता को कल उठा लिया और उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर उसमें से वीडियो भी डिलीट किए गए, लेकिन कुछ वीडियो मोबाइल फोन में बच गए जो उसने वायरल किए हैं.

बागपत: जनपद में बीते दस सितंबर को शराब कांड में 6 लोगों की मौत के बाद अब नया मोड़ आ गया है. शोसल मीडिया पर चांदीनगर पुलिस के तीन वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं. वीडियो वायरल करने वाला व्यक्ति पेशे से अधिवक्ता है. अधिवक्ता सुनील कुमार खेला गांव का रहने वाला है. पुलिस की करतूत के वीडियो वायरल करने के बाद उसने अपनी बात भी शोसल मीडिया पर रखी है. इसमें अधिवक्ता अपने साथ हुई मारपीट को भी बयां कर रहा है.

जानकारी देते अधिवक्ता सुनील कुमार.
दरअसल, चांदीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरवाल गांव में बीते 9 और 10 सितंबर को शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. वहीं मौत के बाद चार लोगों का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया गया था, जबकि अन्य 2 लोगों का पोस्टमार्टम कराया गया था. वहीं मौत की वजह पोस्टमार्टम में भी स्पष्ट रूप से नहीं पता चली थी. इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लगभग 12 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की बात पुलिस ने कही थी, लेकिन सोमवार को चांदीनगर पुलिस के 3 वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं, जो चांदीनगर पुलिस को शराब कांड में घेरते हुए नजर आ रहे हैं.

वायरल वीडियो में सिपाही थाने के मालखाने से शराब लेकर गाड़ी में रखते हुए नजर आ रहा है और गाड़ी के आसपास कुछ लोग भी इधर-उधर खड़े हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित अधिवक्ता की मानें तो थाने के किसी कर्मचारी ने ही अधिवक्ता को 8 वीडियो दिए थे. उन्हें एसपी बागपत को देने की बात कही गई थी, लेकिन पुलिस ने अधिवक्ता को कल उठा लिया और उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद उसका मोबाइल छीनकर उसमें से वीडियो भी डिलीट किए गए, लेकिन कुछ वीडियो मोबाइल फोन में बच गए जो उसने वायरल किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.