ETV Bharat / state

Constable Song Video Viral: लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक... - सोशल मीडिया पर सिपाही का वीडियो वायरल

बागपत के एक सिपाही का एक गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें वह गाते हुए अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहा है. इसके वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.

Constable Song Video Viral
Constable Song Video Viral
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 2:23 PM IST

Updated : Jan 19, 2023, 3:01 PM IST

बागपत के सिपाही का वीडियो वायरल

बागपत: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का 'मैने बहु बदल दी चार' गाना तो आपने जरूर देखा और सुना होगा. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा चुका है. इसके बाद अब एक बार फिर एक सिपाही का एक अलग ही अंदाज में गाते-बजाते और रपट लिखवाते का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके है. यह वायरल वीडियो जनपद में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह बिधूड़ी का बताया जा रहा है, जोकि मूलतः हापुड़ के रहने वाले हैं.

इस वीडियो में सिपाही अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहा है और गाते हुए दरोगा जी से कह रहा है कि 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी'. बताया गया कि ये वीडियो बागपत में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह बिधूड़ी का है, जिसे पुलिस लाइन में गाते बजाते शूट किया गया है. वीडियो में सिपाही तेजवीर एक कागज पर लिखे इस गाने को अपने अंदाज में गा रहा है और ड्रम भी बजा रहा है. वहीं, उसके चारों ओर कई पुलिसकर्मियों की भीड़ जमा है, जो उसके गाने का न सिर्फ वीडियो शूट कर रहे हैं, बल्कि पूरा लुत्फ भी उठा रहे है.

बताया ये भी जा रहा है कि सिपाही तेजवीर सिंह को रागिनी गाने का बचपन से ही शौक रहा है और वह पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग ले चुका है. ये गाना भी उसने शौकिया तौर पर लिखकर गाते हुए शूट किया है. तेजवीर सिंह के अपने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूहर्स हैं, जो उसके इस गाने को एक बार फिर काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी उसका एक गाना 'मैने बहु बदल दी चार' काफी फेमस हुआ था, जिसको लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में आया था. यही नहीं इसको लेकर उसे अपने उच्चाधिकारियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ चुका है.

सिपाही तेजवीर सिंह ने एक बार फिर एक नए गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है इसमें उन्होंने गाने के बोल गाते हुए लिखा है, 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, पकड़कर पैर घसीटे गाल मेरे दोनों पिटे, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी, रपट मेरी लिखो दरोगा जी'. हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी बागपत नीरज जादौन का अभी कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Energy Minister AK Sharma : मोबाइल पर मिलेगी बिल व कटौती की सूचना, भेजे जाएंगे तीन अलर्ट मैसेज

बागपत के सिपाही का वीडियो वायरल

बागपत: उत्तर प्रदेश पुलिस के एक सिपाही का 'मैने बहु बदल दी चार' गाना तो आपने जरूर देखा और सुना होगा. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा चुका है. इसके बाद अब एक बार फिर एक सिपाही का एक अलग ही अंदाज में गाते-बजाते और रपट लिखवाते का वीडियो वायरल हो रहा है. इसे अब तक सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख चुके है. यह वायरल वीडियो जनपद में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह बिधूड़ी का बताया जा रहा है, जोकि मूलतः हापुड़ के रहने वाले हैं.

इस वीडियो में सिपाही अपनी पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा रहा है और गाते हुए दरोगा जी से कह रहा है कि 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी'. बताया गया कि ये वीडियो बागपत में तैनात सिपाही तेजवीर सिंह बिधूड़ी का है, जिसे पुलिस लाइन में गाते बजाते शूट किया गया है. वीडियो में सिपाही तेजवीर एक कागज पर लिखे इस गाने को अपने अंदाज में गा रहा है और ड्रम भी बजा रहा है. वहीं, उसके चारों ओर कई पुलिसकर्मियों की भीड़ जमा है, जो उसके गाने का न सिर्फ वीडियो शूट कर रहे हैं, बल्कि पूरा लुत्फ भी उठा रहे है.

बताया ये भी जा रहा है कि सिपाही तेजवीर सिंह को रागिनी गाने का बचपन से ही शौक रहा है और वह पहले कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग ले चुका है. ये गाना भी उसने शौकिया तौर पर लिखकर गाते हुए शूट किया है. तेजवीर सिंह के अपने सोशल मीडिया पर लाखों व्यूहर्स हैं, जो उसके इस गाने को एक बार फिर काफी पसंद कर रहे हैं. इससे पहले भी उसका एक गाना 'मैने बहु बदल दी चार' काफी फेमस हुआ था, जिसको लेकर वो मीडिया की सुर्खियों में आया था. यही नहीं इसको लेकर उसे अपने उच्चाधिकारियों की नाराजगी का भी सामना करना पड़ चुका है.

सिपाही तेजवीर सिंह ने एक बार फिर एक नए गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है इसमें उन्होंने गाने के बोल गाते हुए लिखा है, 'लिखो मेरी रपट दरोगा जी, पकड़कर पैर घसीटे गाल मेरे दोनों पिटे, घरवाली ने दिया पटक दरोगा जी, रपट मेरी लिखो दरोगा जी'. हालांकि, इस वायरल वीडियो को लेकर एसपी बागपत नीरज जादौन का अभी कोई बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Energy Minister AK Sharma : मोबाइल पर मिलेगी बिल व कटौती की सूचना, भेजे जाएंगे तीन अलर्ट मैसेज

Last Updated : Jan 19, 2023, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.