बागपत: जिले में सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक स्थलों को पर्यटन स्थल घोषित कर करोड़ों रुपये से निर्माण कार्य करवा रही है. इसके लिए सरकार ने जैन मंदिर और माता मनसा देवी के प्राचीन मंदिरों में निर्माण कार्यों के लिए करोड़ों रुपये दिए थे और अब निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसी को लेकर 17 नवम्बर को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर धार्मिक स्थलों का उद्घाटन करेंगे और एक सभा को भी सम्बोधित करेंगे.
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंदिरों के जीर्णोंद्धार का करेंगे उद्धाटन
साल 2015 में जैन तीर्थंकर मंदिर के पंच कल्याणक में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक यहां मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे थे. इसी दौरान राजनाथ सिंह ने माता मनसा देवी के मंदिर और जैन मंदिर को पर्यटन स्थल बनवाने का वायदा किया था. इसके बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने जिले के माता मनसा देवी मंदिर, जैन मंदिर बड़ागांव, परशुरामेश्वर महादेव मंदिर, लाक्षाग्रह बरनावा और लवकुश जन्मभूमि वाल्मीकि, आश्रम बालैनी को पर्यटन स्थल घोषित किया था. इसके साथ ही निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये भी स्वीकृत कराए थे. जैन मंदिर को सरकार ने 5 करोड़ 35 लाख और माता मनसा देवी मंदिर को 52 लाख रुपये से निर्माण कार्य कराए थे. अब निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 17 नवम्बर को बड़ागांव में शाम 4 बजे उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय कृषि और ग्रामीण पंचायती मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर पहुंचेंगे.
पढ़ें: एनजीटी के आदेशों का हो रहा उल्लंघन, खुले में रखी गई हाईवे निर्माण सामग्री