बागपत: जनपद के छपरौली-बड़ौत रोड पर हलालपुर गांव के पास बाइक और कार में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस की मदद से राहगीरों ने घायलों को गंभीर हालत में सीएचसी बड़ौत में भर्ती कराया. यहां से दोनों को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया. हायर सेंटर ले जाते वक्त रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई.
समारोह में शामिल होने जा रहा था कार सवार
पुलिस ने बताया कि गजेंद्र और मनोज चांदनहेड़ी गांव के रहने वाले थे. दोनों एक ही बाइक पर छपरौली की ओर से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान एक कार चालक कस्बे में ही एक घरेलू समारोह में शामिल होने के लिए आ रहा था. इसी दौरान लालपुर गांव के पास सामने से आ रही कार से बाइक टकरा गई. हादसे में बाइक के साथ-साथ कार भी क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस और राहगीरों ने घायलों को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया. पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढे़ं- ऑक्सीजन की किल्लत, 68 वर्षीय बुजुर्ग ने पीपल के पेड़ पर जमाया डेरा
मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम
बड़ौत से घायलों को मेरठ के लिए रेफर किया गया, तो रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया.