ETV Bharat / state

बागपत: आपसी विवाद के चलते सब्जी मंडी में फायरिंग, दो घायल - बागपत में फायरिंग

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गुरुवार की सुबह दो पक्षों में फायरिंग का मामला सामने आया है. यह फायरिंग सब्जी मंडी में हुई. फायरिंग में दो लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपियों की तलाश जारी है.

सब्जी मंडी में फायरिंग
सब्जी मंडी में फायरिंग
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 1:59 PM IST

बागपत: जनपद के कोतवाली खेकड़ा में आज दिन निकलते ही सब्जी मंडी में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दो युवक गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

बता दें कि मामला कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र का है, जहां सब्जी मंडी में आधा दर्जन युवक तमंचा लेकर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होने पर सब्जी मंडी में मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया. वहीं फायरिंग के दौरान दो युवकों कुलदीप और आदिल के पैरों में गोली लगी है, जबकि एक युवक सन्नी मौके से भाग गया.

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले युवकों के बीच सब्जी बेचने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते फायरिंग की गई है.

सीओ खेकड़ा एमएस रावत ने बताया कि सुबह के समय खेकड़ा सब्जी मंडी में फायरिंग की सूचना मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. यहां सब्जी विक्रेताओं में आपस में कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पैर में गोली मारी है. जिनको गोली लगी है, उनकी स्थिति स्थिर है. दोनों आपस में एक-दूसरे से परिचित हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. दबिश दी जा रही है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

बागपत: जनपद के कोतवाली खेकड़ा में आज दिन निकलते ही सब्जी मंडी में पुरानी रंजिश के चलते आधा दर्जन युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस फायरिंग में दो युवक गोली लगने से घायल हो गए, जबकि तीसरे युवक ने मौके से भागकर अपनी जान बचाई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

बता दें कि मामला कोतवाली खेकड़ा क्षेत्र का है, जहां सब्जी मंडी में आधा दर्जन युवक तमंचा लेकर पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग होने पर सब्जी मंडी में मौजूद लोगों में हड़कम्प मच गया. वहीं फायरिंग के दौरान दो युवकों कुलदीप और आदिल के पैरों में गोली लगी है, जबकि एक युवक सन्नी मौके से भाग गया.

फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है. बताया जा रहा है कि दो महीने पहले युवकों के बीच सब्जी बेचने को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसके चलते फायरिंग की गई है.

सीओ खेकड़ा एमएस रावत ने बताया कि सुबह के समय खेकड़ा सब्जी मंडी में फायरिंग की सूचना मिली. तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. यहां सब्जी विक्रेताओं में आपस में कहासुनी हो गई थी. कहासुनी के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के पैर में गोली मारी है. जिनको गोली लगी है, उनकी स्थिति स्थिर है. दोनों आपस में एक-दूसरे से परिचित हैं. आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है. दबिश दी जा रही है. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.