बागपत: मलकपुर गांव के यश हत्याकांड का सनसनीखेज राजफाश करते हुए यश के ही छोटे भाई सहित दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस का दावा है कि बड़ा भाई शराब के नशे में छोटे भाई के साथ मारपीट और गलत काम करने का प्रयास करता था, इसी से परेशान होकर उसने डेढ़ लाख रुपये की सुपारी देकर अपने भाई की हत्या करवा दी. वह घटना के दौरान मौके पर भी मौजूद रहा.
इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि चार अप्रैल की देर रात छपरौली रोड स्थित राजवाहे किनारे मलकपुर गांव के रहने वाले यश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए थे. यश के पिता हरेंद्र ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कई बिंदुओं पर जांच शुरू की तो यश का छोटा भाई वंश ही शक के दायरे में आया. पुलिस ने वंश को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वंश ने बड़े भाई के हत्याकांड से पर्दा उठा दिया. इसके बाद पुलिस ने वंश और उसके साथी भगत निवासी इटावा कोतवाली बुढ़ाना जनपद मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार कर लिया. दोनों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो तमंचे और बाइक बरामद कर ली गई. पुलिस ने दोनों काे अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जिला कारागार भेज दिया गया.
इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि यश शराब पीने का आदी थी. जो वंश के साथ नशे में मारपीट करता था और कभी-कभी गलत काम करने का प्रयास करता था. इससे वंश की बदनामी होती जा रही थी. वंश ने यह बात गांव में ही अपने दोस्त दीपक को बताई. दीपक ने वंश की जान पहचान अपने दोस्त हिस्ट्रीशीटर प्रभास निवासी धनौरा टीकरी थाना दोघट से कराई, जो सुपारी किलर है. दीपक ने प्रभास को बुलाकर वंश से यश की हत्या कराने के लिए डेढ़ लाख रुपये में सौदा करा दिया.
प्रभास अपने दोस्त भगत को भी लेकर आया था. तय समय पर चार अप्रैल की शाम वंश अपने भाई यश को बाइक पर लेकर छपरौली रोड पर पहुंचा, जहां पहले से ही प्रभास और भगत थे. चारों ने राजवाहे पर बैठकर शराब पी. यश को ज्यादा नशा होने पर प्रभास और भगत ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. प्रभास व भगत बाइक से फरार हो गए, जबकि वंश घर आ गया. उधर, घटना के बाद वंश दिखावे के लिए परिवार के लोगों के साथ मौके पर भी पहुंचा और भाई की हत्या पर विलाप भी किया. क्योंकि, वंश उसे बाइक पर लेकर मौके पर आया था. इसीलिए पुलिस ने उससे पूछताछ की तो वह बयान बदलने लगा और पूछताछ में उसने सबकुछ उगल दिया.
यह भी पढ़ें: युवक ने प्रेमिका का गला रेतने के बाद खुद भी किया आत्महत्या करने का प्रयास, लखनऊ रेफर