बागपत: दोघट थाना क्षेत्र में 9 दिन पहले हुई किसान की हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार का इनाम रखा था. बदमाशों ने केंटर गाड़ी चोरी करने के शक में किसान की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब वह अपने खेत से काम करके वापस लौट रहा था.
पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के पास से हत्या की वारदात में इस्तेमाल दो तमंचे 315 बोर बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मामला दोघट थाना क्षेत्र का है, जहां दोघट कस्बे में ही रहने वाले किसान सुरेशपाल सिंह को 4 सितंबर को बदमाशों ने उस वक्त गोली मार दी, जब वह अपने खेत से काम करके वापस लौट रहा था. मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश गोविंद और हरीश के पास से पुलिस को 2 तमंचे बरामद हुए हैं.
पकड़े गए दोनों आरोपी दोघट कस्बे के ही रहने वाले है, जिन्होंने पुलिस को पूछताछ में बताया कि केंटर गाड़ी की चोरी कराने के शक में किसान सुरेशपाल की हत्या की गई, क्योंकि अभियुक्त गोविंद ने 2 साल पहले एक केंटर गाड़ी खरीदी थी, जिसे हरीश ओर गोविंद खुद ही चलाते थे. वहीं किसान सुरेशपाल और उसके साथी आरोपियों से पैसे मांगते थे और मारपीट भी करते थे. इसी साल जन्माष्ठमी पर्व से एक दिन पहले आरोपियों की केंटर गाड़ी चोरी हो गई थी. इसके बाद गोविंद और हरीश का शक सुरेशपाल पर गया और उन्होंने सुरेशपाल को मारने की योजना बनाई और 4 सितंबर को हत्या को अंजाम दे दिया.
इसे भी पढ़ें- बागपत में जहरीली शराब पीने से एक और शख्स की मौत