बागपत: उत्तर प्रदेश के इस जनपद में विकास कार्यों पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद बड़ौत तहसील क्षेत्र के तुगाना गांव की तस्वीर नहीं बदली. गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण कई गलियों में गंदा पानी भर गया है. इस वजह से यहां रहने वाले 20 परिवारों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.
कई बार शिकायत करने के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित लोगों ने अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर लगा दिए. बरसात के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है. जलभराव के कारण यहां के कई घरों में दरारें आ गयी हैं.
ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन पर सीएम ने किया विचार
तुगाना गांव के बाहरी हिस्से में पट्टी मेंधू स्थित हैं. इसमें कश्यप बिरादरी के लोग रहते हैं. यह पट्टी तालाब के पास स्थित है, जिसमें कई गलियों में 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं. तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण बरसात के दिनों में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगता है. यहां की गलियों और घरों में ये गंदा पानी भर जाता है. इस समस्या के कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है.
बरसात के कारण तालाब का पानी एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया. ये गंदा पानी गलियों और 20 से ज्यादा घरों में घुस गया. कई मकानों में दरारें आ गई हैं. घर से बाहर निकलते ही लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. बच्चों और महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्व विभाग की टीम ने इस समस्या के बारे में जानने के लिए गांव में पहुंची. एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.