ETV Bharat / state

जलभराव से परेशान लोग कर रहे पलायन, घरों पर लगाए 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर - बड़ौत तहसील के तुगाना गांव में जलभराव

बागपत में लोग जलभराव से परेशान हैं. पिछले कई साल से इस समस्या का हल नहीं निकल सका. इसलिए इन लोगों ने अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर लगा दिए हैं और लोग यहां से पलायन कर रहे हैं.

tujana-villagers-desertion-due-to-water-logging-issue-in-baghpat
tujana-villagers-desertion-due-to-water-logging-issue-in-baghpat
author img

By

Published : Aug 11, 2021, 5:59 PM IST

बागपत: उत्तर प्रदेश के इस जनपद में विकास कार्यों पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद बड़ौत तहसील क्षेत्र के तुगाना गांव की तस्वीर नहीं बदली. गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण कई गलियों में गंदा पानी भर गया है. इस वजह से यहां रहने वाले 20 परिवारों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

तुगाना गांव में समस्याओं के बारे में बताते स्थानीय लोग

कई बार शिकायत करने के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित लोगों ने अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर लगा दिए. बरसात के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है. जलभराव के कारण यहां के कई घरों में दरारें आ गयी हैं.

ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन पर सीएम ने किया विचार

तुगाना गांव के बाहरी हिस्से में पट्टी मेंधू स्थित हैं. इसमें कश्यप बिरादरी के लोग रहते हैं. यह पट्टी तालाब के पास स्थित है, जिसमें कई गलियों में 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं. तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण बरसात के दिनों में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगता है. यहां की गलियों और घरों में ये गंदा पानी भर जाता है. इस समस्या के कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी

बरसात के कारण तालाब का पानी एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया. ये गंदा पानी गलियों और 20 से ज्यादा घरों में घुस गया. कई मकानों में दरारें आ गई हैं. घर से बाहर निकलते ही लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. बच्चों और महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्व विभाग की टीम ने इस समस्या के बारे में जानने के लिए गांव में पहुंची. एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

बागपत: उत्तर प्रदेश के इस जनपद में विकास कार्यों पर लाखों रुपए खर्च करने के बावजूद बड़ौत तहसील क्षेत्र के तुगाना गांव की तस्वीर नहीं बदली. गांव में एक तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण कई गलियों में गंदा पानी भर गया है. इस वजह से यहां रहने वाले 20 परिवारों को जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

तुगाना गांव में समस्याओं के बारे में बताते स्थानीय लोग

कई बार शिकायत करने के बावजूद जब समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीड़ित लोगों ने अपने घरों पर 'मकान बिकाऊ है' पोस्टर लगा दिए. बरसात के दिनों में यह समस्या और बढ़ जाती है. जलभराव के कारण यहां के कई घरों में दरारें आ गयी हैं.

ये भी पढ़ें- 1 सितंबर से शुरू हो सकती है स्कूलों में पढ़ाई, साप्ताहिक लॉकडाउन पर सीएम ने किया विचार

तुगाना गांव के बाहरी हिस्से में पट्टी मेंधू स्थित हैं. इसमें कश्यप बिरादरी के लोग रहते हैं. यह पट्टी तालाब के पास स्थित है, जिसमें कई गलियों में 50 से ज्यादा परिवार रहते हैं. तालाब पर अतिक्रमण और सफाई न होने के कारण बरसात के दिनों में तालाब का पानी ओवरफ्लो होने लगता है. यहां की गलियों और घरों में ये गंदा पानी भर जाता है. इस समस्या के कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार का मास्टर स्ट्रोक, 39 जातियों को OBC में शामिल करने की तैयारी

बरसात के कारण तालाब का पानी एक बार फिर ओवरफ्लो हो गया. ये गंदा पानी गलियों और 20 से ज्यादा घरों में घुस गया. कई मकानों में दरारें आ गई हैं. घर से बाहर निकलते ही लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है. बच्चों और महिलाओं को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. राजस्व विभाग की टीम ने इस समस्या के बारे में जानने के लिए गांव में पहुंची. एसडीएम बड़ौत दुर्गेश मिश्र ने कहा कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.