बागपतः बड़ौत-मुजफ्फरनगर हाइवे पर बिजरौल गांव में सड़क किनारे शराब के ठेके में चोरों ने सेंध लगाकर लाखों रुपयों की शराब की चोरी कर ली. ठेके के मालिक ने कोतवाली में तहरीर दी कि उन्होंने गुरुवार की रात ठेके को बंद किया था. शुक्रवार को देखा तो दीवार में सेंध लगा मिला. साथ ही ठेके से लगभग 30 शराब की पेटी गायब मिली. ठेकेदार ने बताया कि गल्ले में रखे लगभग 92 हजार रुपये भी गायब थे.
वारदात की जानकारी होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की. पीड़ित ने बताया कि 16 फरवरी को भी गांव के ही कुछ युवकों ने ठेके में चोरी का प्रयास किया था, लेकिन उस समय चोरी का प्रयास असफल रहा था. आरोपितों ने उस समय उसे जान से मारने की धमकी दी थी. फिलहाल पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने पीड़ित को जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करने का अश्वासन दिया है.