बागपत: जिले के बालैनी थाना क्षेत्र के दरकावदा गांव में शनिवार रात चोरों ने एक मकान की दीवार में सेंध लगाकर चार मवेशियों को चुरा लिया. मामले की जानकारी होने पर पीड़ित बिजेंद्र पाल ने थाने में चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि मकान के पिछले हिस्से में बने मवेशियों के कमरे की दीवार में चोरों ने सेंध लगा दी और वहां से तीन भैंस और एक भैंसा लेकर जंगल की तरफ चले गए.
परिवार के सदस्य जब सुबह मवेशियों को चारा डालने पहुंचे तब उन्हें घटना की जानकारी हुई. परिवार वालों ने बताया कि जब वहां मवेशी नहीं मिले और कमरे की दीवार में सेंध देखी तब ग्रामीणों ने मवेशियों की तलाश शुरू की, लेकिन वे कहीं नहीं मिले. मामले में पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है. इसमें चोरी हुए मवेशियों की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है.