बागपत: बासौली गांव के सरकारी अस्पताल समेत 5 जगहों पर हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. इसमें पुलिस ने चोर गिरोह के आठ लोगों को गिरफ्तार किया. ग्राम प्रधान के पति जितेंद्र ने तहरीर में बताया कि उनके गांव के सरकारी अस्पताल से सोलर पैनल की बैटरी और गैस सिलिंडर चोरी कर लिया गया.
ग्राम प्रधान के पति जितेंद्र ने गांव के ही पारस, विकास, कल्लू, मल्लू, सजय, अक्षय, आर्यन, सागर, राहुल पर चोरी करने का शक जताया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच की. इसके बाद पुलिस ने पारस निवासी कमलानगर बड़ौत, कल्लू निवासी पट्टी चौधरान छपरौली, संजीव निवासी सरूरपुर, अजय, विक्की उर्फ विकास, अक्षय, आर्यन, सागर, मल्लू निवासी बासौली को गिरफ्तार कर लिया.
पकड़े गए चोरों के खिलाफ पहले भी दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. इसमें राहुल निवासी बासौली अभी फरार चल रहा है. पकड़े गए चोरों ने सरकारी अस्पताल में लगे सोलर पैनल से बैटरी चोरी की थी. यही नहीं पांच दिन पहले धर्मवीर के घर के आगे लगे सोलर पैनल की बैटरी चोरी कर ली थी. इसके अलावा राजीव के घर से इन्वर्टर की बैटरी, अनुज और अरविंद के खेत से लोहे की सीढ़ी चोरी की थी. सामान के साथ चाकू, तमंचा, कारतूस और सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. सीओ सवि रत्न गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जोकि अंतरजनपदीय चोरों के सदस्य हैं. इनका आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: पैसे उधार देने से मना करने पर मौसेरे भाई ने मारी गोली, शादी समारोह में हत्या से मची सनसनी