बागपत : जिले के बड़ौत में हाइवे पर काफी दिनों से चल रहे किसान धरने को समाप्त करने के लिए प्रशासन की किसानों के साथ बैठक हुई. बैठक बेनतीजा रही, वहीं किसानों ने धरना जारी रखने का फैसला लिया है. किसानों ने सिंधु बॉर्डर के साथ धरना चलाने की घोषणा कर दी है.
दरअसल, कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में हुए ट्रैक्टर परेड में बवाल के दूसरे दिन बुधवार को पुलिस-प्रशासन ने धरनारत किसान नेताओं के साथ तहसील में बैठक की. बैठक के दौरान एडीएम अमित कुमार सिंह, एएसपी मनीष कुमार मिश्र, एसडीएम दुर्गेश मिश्र, सीओ आलोक सिंह और तहसीलदार प्रदीप कुमार ने किसानों से धरना समाप्त करने को कहा, लेकिन किसानों ने यह कहते हुए धरना समाप्त करने से मना कर दिया कि वे धरनास्थल पर दूसरे किसानों से बातचीत करेंगे, इसके बाद ही इस बाबत कोई निर्णय लेंगे.
इस दौरान किसानों और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. घंटों गहमा-गहमी के बाद सर्व सम्मति से तय हुआ कि धरना सिधु बॉर्डर के साथ-साथ चलता रहेगा. किसानों ने कहा कि पुलिस-प्रशासन धरना समाप्त करने का दबाव बना रहा है, प्रशासन दबाव बनाने का रवैया छोड़े और न ही दिल्ली बवाल का बहाना लेकर पुलिस निर्दोष किसानों को परेशान करे.