ETV Bharat / state

कुख्यात सुनील राठी का ममेरा भाई गिरफ्तार - सुनील राठी डॉन

बागपत से कुख्यात सुनील राठी का ममेरा भाई गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से पिस्टल, 30 स्प्रिंग रायफल, 11 कारतूस और कार बरामद हुई है. आरोपी रिटायर्ड फौजी है और बैंक में गार्ड की नौकरी करता था.

कुख्यात सुनील राठी का भाई गिरफ्तार
कुख्यात सुनील राठी का भाई गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:54 PM IST

बागपत: जिले की छपरौली पुलिस ने बुधवार देर रात कुख्यात सुनील राठी के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पिस्टल, राइफल, कारतूस और कार बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने पास रखे असलहा के शस्त्र लाइसेंस नहीं दिखा सका. आरोपी रिटायर्ड फौजी है, जो लोनी में बैंक शाखा में गार्ड की नौकरी कर रहा था.

शस्त्र लाइसेंस नहीं था पास में
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. देर रात चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान पुलिस ने कुर्डी गांव निवासी रविंद्र की कार को रोका और तलाश ली. रविंद्र के पास से पिस्टल, 30 स्प्रिंग की राइफल, पिस्टल के सात और राइफल के चार कारतूस बरामद हुए. रविंद्र के पास लगभग 13 साल से यह राइफल है, जिसका लाइसेंस उसने कश्मीर से बनवाना बताया. हालांकि, उसके पास असलहों के शस्त्र लाइसेंस नहीं थे.

25-25 हजार का इनाम घोषित
पिस्टल के बारे में रविंद्र ने बताया कि यह उसके दोस्त हरीश की है. रविंद्र किसी भी शस्त्र का लाइसेंस नहीं दिखा सका. रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गुरुवार सुबह अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है. रविंद्र के चचेरे और तहेरे भाई सचिन और प्रवेंद्र पहले से ही परमवीर हत्याकांड में वांछित चल रहे हैं. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपी रविंद्र रिटायर्ड फौजी है. फौज से रिटायर होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गार्ड की नोकरी करता है.

बागपत: जिले की छपरौली पुलिस ने बुधवार देर रात कुख्यात सुनील राठी के ममेरे भाई को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पिस्टल, राइफल, कारतूस और कार बरामद हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी अपने पास रखे असलहा के शस्त्र लाइसेंस नहीं दिखा सका. आरोपी रिटायर्ड फौजी है, जो लोनी में बैंक शाखा में गार्ड की नौकरी कर रहा था.

शस्त्र लाइसेंस नहीं था पास में
मामला छपरौली थाना क्षेत्र का है. देर रात चेकिंग चल रही थी. इसी दौरान पुलिस ने कुर्डी गांव निवासी रविंद्र की कार को रोका और तलाश ली. रविंद्र के पास से पिस्टल, 30 स्प्रिंग की राइफल, पिस्टल के सात और राइफल के चार कारतूस बरामद हुए. रविंद्र के पास लगभग 13 साल से यह राइफल है, जिसका लाइसेंस उसने कश्मीर से बनवाना बताया. हालांकि, उसके पास असलहों के शस्त्र लाइसेंस नहीं थे.

25-25 हजार का इनाम घोषित
पिस्टल के बारे में रविंद्र ने बताया कि यह उसके दोस्त हरीश की है. रविंद्र किसी भी शस्त्र का लाइसेंस नहीं दिखा सका. रविंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गुरुवार सुबह अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जिला कारागार भेज दिया गया है. रविंद्र के चचेरे और तहेरे भाई सचिन और प्रवेंद्र पहले से ही परमवीर हत्याकांड में वांछित चल रहे हैं. दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित है.

पुलिस का कहना है कि चेकिंग के दौरान गिरफ्तार आरोपी रविंद्र रिटायर्ड फौजी है. फौज से रिटायर होने के बाद स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में गार्ड की नोकरी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.