बागपत: जिले के जोहड़ी गांव निवासी शूटर दादी की संघर्ष भरी कहानी पर बनाई गई फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर जारी हो गया है, लेकिन दादी बीमार होने के चलते ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच पाईं. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर ही ट्रेलर देख कर वो खुश हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार का भी धन्यवाद किया. बता दें कि 1 अक्टूबर को ही लांच किया गया है.
इसे भी पढ़ें:-बागपत: पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव, मचा कोहराम
ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच पाई शूटर दादी
जिले के जोहड़ी गांव की रहने वाली दादी चंद्रो और उनकी देवरानी दादी प्रकाश इन दोनों काफी सुर्खियों में है. सुर्खियों में होने का कारण यह है कि जिस उम्र में लोग काम करना छोड़ देते हैं उसी उम्र में दोनों दादी ने समाज की बंदिशों के बाद भी संघर्ष कर निशानेबाज बन गईं.
दादी चंद्रो जब अपनी पोती शेफाली को लेकर शूटिंग रेंज पर जाती थीं तभी से दादी भी निशाना लगाने लगीं. समाज और घर की तानों से छुप-छुप कर निशानेबाज बनीं दादी चन्द्रों के नक्शे कदम पर चलकर उनकी देवरानी दादी प्रकाश भी नेशनल लेवल की निशानेबाज बन गईं. कई मेडल जीतने वाली दादी की कहानी अब फिल्मी पर्दे पर आने वाली हैं.
बिस्तर पर ही देख डाला फिल्म का ट्रेलर
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने 'सांड की आंख' के नाम से एक फिल्म बनाई है. इसकी शूटिंग भी कई महीनों पहले तक जोहड़ी गांव और उसके आसपास की गई थी. फिल्म का ट्रेलर लांच हुये पूरे पांच दिन बीत गये हैं, लेकिन बीमारी के चलते दादी चंद्रो मुंबई नहीं पहुंच पाईं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाना अपनी पोती शेफाली अली के साथ बिस्तर पर ही देखा.
फिल्म का ट्रेलर देखकर दादी ने फिल्म निर्देशक और कलाकार भूमि पेडणेकर, ताप्सी पन्नू का धन्यवाद किया. वहीं दादी चन्द्रो ने सीएम योगी का भी धन्यवाद किया क्योंकि योगी सरकार उनके उपचार का खर्चा उठा रही है.