ETV Bharat / state

'सांड की आंख' के ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच सकी शूटर दादी, मोबाइल पर ही देखे फिल्म के गीत - शूटर दादी ने घर पर देखा सांड की आंख फिल्म का ट्रेलर

बागपत निवासी शूटर दादी के जीवन पर बनी फिल्म 'सांड की आंख' के ट्रेलर लांचिंग पर खुद दादी चन्द्रो तोमर अपनी बीमारी के चलते नहीं पहुंच सकीं. उन्होंने ईटीवी से बातचीत के दौरान बताया कि घर पर ही ट्रेलर देख वह खुश हैं.

बीमारी के चलते शूटर दादी नहीं पहुंच पाई थीं ट्रेलर की लांचिंग पर
author img

By

Published : Oct 6, 2019, 11:28 PM IST

बागपत: जिले के जोहड़ी गांव निवासी शूटर दादी की संघर्ष भरी कहानी पर बनाई गई फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर जारी हो गया है, लेकिन दादी बीमार होने के चलते ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच पाईं. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर ही ट्रेलर देख कर वो खुश हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार का भी धन्यवाद किया. बता दें कि 1 अक्टूबर को ही लांच किया गया है.

बीमारी के चलते शूटर दादी नहीं पहुंच पाई थीं ट्रेलर की लांचिंग पर.

इसे भी पढ़ें:-बागपत: पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव, मचा कोहराम

ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच पाई शूटर दादी
जिले के जोहड़ी गांव की रहने वाली दादी चंद्रो और उनकी देवरानी दादी प्रकाश इन दोनों काफी सुर्खियों में है. सुर्खियों में होने का कारण यह है कि जिस उम्र में लोग काम करना छोड़ देते हैं उसी उम्र में दोनों दादी ने समाज की बंदिशों के बाद भी संघर्ष कर निशानेबाज बन गईं.

दादी चंद्रो जब अपनी पोती शेफाली को लेकर शूटिंग रेंज पर जाती थीं तभी से दादी भी निशाना लगाने लगीं. समाज और घर की तानों से छुप-छुप कर निशानेबाज बनीं दादी चन्द्रों के नक्शे कदम पर चलकर उनकी देवरानी दादी प्रकाश भी नेशनल लेवल की निशानेबाज बन गईं. कई मेडल जीतने वाली दादी की कहानी अब फिल्मी पर्दे पर आने वाली हैं.

बिस्तर पर ही देख डाला फिल्म का ट्रेलर
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने 'सांड की आंख' के नाम से एक फिल्म बनाई है. इसकी शूटिंग भी कई महीनों पहले तक जोहड़ी गांव और उसके आसपास की गई थी. फिल्म का ट्रेलर लांच हुये पूरे पांच दिन बीत गये हैं, लेकिन बीमारी के चलते दादी चंद्रो मुंबई नहीं पहुंच पाईं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाना अपनी पोती शेफाली अली के साथ बिस्तर पर ही देखा.

फिल्म का ट्रेलर देखकर दादी ने फिल्म निर्देशक और कलाकार भूमि पेडणेकर, ताप्सी पन्नू का धन्यवाद किया. वहीं दादी चन्द्रो ने सीएम योगी का भी धन्यवाद किया क्योंकि योगी सरकार उनके उपचार का खर्चा उठा रही है.

बागपत: जिले के जोहड़ी गांव निवासी शूटर दादी की संघर्ष भरी कहानी पर बनाई गई फिल्म 'सांड की आंख' का ट्रेलर जारी हो गया है, लेकिन दादी बीमार होने के चलते ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच पाईं. उन्होंने बताया कि मोबाइल पर ही ट्रेलर देख कर वो खुश हैं. इस दौरान उन्होंने योगी सरकार का भी धन्यवाद किया. बता दें कि 1 अक्टूबर को ही लांच किया गया है.

बीमारी के चलते शूटर दादी नहीं पहुंच पाई थीं ट्रेलर की लांचिंग पर.

इसे भी पढ़ें:-बागपत: पेड़ से लटका मिला बिजली कर्मचारी का शव, मचा कोहराम

ट्रेलर लांचिंग पर नहीं पहुंच पाई शूटर दादी
जिले के जोहड़ी गांव की रहने वाली दादी चंद्रो और उनकी देवरानी दादी प्रकाश इन दोनों काफी सुर्खियों में है. सुर्खियों में होने का कारण यह है कि जिस उम्र में लोग काम करना छोड़ देते हैं उसी उम्र में दोनों दादी ने समाज की बंदिशों के बाद भी संघर्ष कर निशानेबाज बन गईं.

दादी चंद्रो जब अपनी पोती शेफाली को लेकर शूटिंग रेंज पर जाती थीं तभी से दादी भी निशाना लगाने लगीं. समाज और घर की तानों से छुप-छुप कर निशानेबाज बनीं दादी चन्द्रों के नक्शे कदम पर चलकर उनकी देवरानी दादी प्रकाश भी नेशनल लेवल की निशानेबाज बन गईं. कई मेडल जीतने वाली दादी की कहानी अब फिल्मी पर्दे पर आने वाली हैं.

बिस्तर पर ही देख डाला फिल्म का ट्रेलर
निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप ने 'सांड की आंख' के नाम से एक फिल्म बनाई है. इसकी शूटिंग भी कई महीनों पहले तक जोहड़ी गांव और उसके आसपास की गई थी. फिल्म का ट्रेलर लांच हुये पूरे पांच दिन बीत गये हैं, लेकिन बीमारी के चलते दादी चंद्रो मुंबई नहीं पहुंच पाईं. इस फिल्म का ट्रेलर और गाना अपनी पोती शेफाली अली के साथ बिस्तर पर ही देखा.

फिल्म का ट्रेलर देखकर दादी ने फिल्म निर्देशक और कलाकार भूमि पेडणेकर, ताप्सी पन्नू का धन्यवाद किया. वहीं दादी चन्द्रो ने सीएम योगी का भी धन्यवाद किया क्योंकि योगी सरकार उनके उपचार का खर्चा उठा रही है.

Intro:बागपत: शूटर दादी की संघर्ष भरी कहानी पर बनाई गई फिल्म सांड की आंख का ट्रेलर जारी हो गया है लेकिन जिस दादी पर यह फिल्म बनाई जा रही है उस दादी ने अपनी फिल्म का ट्रेलर चारपाई पर ही देखा क्योंकि दादी इस इन दोनों बीमार के चलते बेड रेस्ट पर हैं इस चलते टेलर की लॉन्चिंग के दौरान दादी नहीं पहुंच पाई . जिसका दुख उन्होंने ईटीवी भारत पर बताया उन्होंने कहा मैंने मूवी का ट्रेलर मोबाइल पर ही देख कर मैं बहुत खुश हूं फिल्म के निर्देशक और कलाकार तापसी पन्नू और भूमि पेडणेकर का धन्यवाद किया तो वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया क्योंकि दादी का उपचार यूपी सरकार ही करा रही है.


Body:बागपत जिले के जोहड़ी गांव की रहने वाली दादी चंद्रो और उनकी देवरानी दादी प्रकाश को इन दोनों काफी सुर्खियों में है. आखिर हो भी क्यों ना जिस उम्र में लोग कामकाज करना छोड़ देते हैं और चलना फिरना भी बंद कर देते हैं लेकिन उम्र कभी किसी की मोहताज नहीं होती.यह साबित कर दिखाया दोनों दादी ने समाज की बंदियों के बाद भी संघर्ष कर बन गई निशानेबाज. हम बात कर रहे हैं दादी चंद्रो की जब अपनी पोती शेफाली को लेकर शूटिंग रेंज पर जाती थी तो दादी भी तभी साथ मे निशाना लगाने लगी। समाज और घर की तानों से छुप छुप कर भी निशानेबाज बन गई उसके बाद उनकी देवरानी दादी प्रकाश को भी उन्हें देखकर ही निशानेबाज बन गई दोनों ने नेशनल लेवल पर अनेकों मेडल जीते तो वहीं संघर्ष भरी कहानी भी अब फिल्मी पर्दे पर आने वाली है। जिसका निर्माता निर्देशक अनुराग कश्यप ने सांड की आंख के नाम से एक फिल्म बनाई है इसकी शूटिंग भी कई महीनों पहले तक जोहड़ी गांव और उसके आसपास की गई थी। फिल्म के ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए दोनों दादी को बुलावा आया था लेकिन अपनी बीमारी के चलते दादी चंद्रो मुंबई नहीं पहुंच पाए इस फिल्म का ट्रेलर और गाना अपनी पोती शेफाली अली के साथ बिस्तर पर ही देखा। दादी ने टेलर देखकर फिल्म निर्देशक और कलाकार भूमि पेडणेकर ताप्सी पन्नू का धन्यवाद किया वहीं दादी चंद्रो ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी धन्यवाद किया क्योंकि प्रदेश सरकारी दादी के उपचार का खर्च उठाने का जिम्मेदारी ली है।


बाईट दादी चंद्रो तोमर




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.