बागपतः जिले की पुलिस ने सट्टा किंग कहे जाने वाले सुमित पंजाबी और अमित के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों की 1 करोड़ 9 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क कर दी है. यह कार्रवाई डीएम बागपत राजकमल के निर्देश पर की गई है.
सट्टा किंग सुमित पंजाबी और अमित पर बागपत में 10 हजार का इनाम भी घोषित हो चुका है. गिरफ्तारी के बाद यह इनाम खत्म हो गया है. आरोप है कि दोनों जिले में सट्टे का बड़ा कारोबार चलाते हैं. इन पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. उसी के तहत गुंडा एक्ट में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनकी संपत्ति कुर्क कर दी है. ये संपत्ति इन्होंने सट्टे के पैसों से जुटाई थी.
बुधवार को सीओ बागपत अनुज मिश्रा फोर्स के साथ सट्टेबाज सुमित और अमित की संपत्ति कुर्क करने पहुंचे. मकान व प्लाट के बाहर बोर्ड लगाकर उनकी संपत्ति सील कर दी गई. इसके बाद पुलिस ने बकायदा मुनादी कराकर इसकी जानकारी दी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप