बागपत: जनपद में शुक्रवार देर रात पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ (Encounter between police and robbers) हो गई, जिसमे एक लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य दो फरार हो गए. वहीं, पुलिस द्वारा गिरफ्तार लुटेरे से पूछताछ जारी है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि 27 अक्टूबर की रात नाजिम नाम के व्यक्ति से स्प्लेंडर बाइक और मोबाइल फोन लुटने वाले लुटेरे जंगल में छिपे हुए है. सूचना के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में कोबिंग के दौरान गांधी गांव के जंगलो में पहुंची तो बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके बाद पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हो गई.
इस दौरान पुलिस ने एक लुटेरा घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने लूटी हुई बाइक बरामद की है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर लुटेरे के अन्य दो साथी भाग गए, जिनकी तलाश लगातार जारी है.
यह भी पढ़ें- कौशांबी में मुलजिम न्यायालय से फरार, हत्या मामले में आजीवन कारावास की काट रहा था सजा