बागपत: दिल्ली में 26 जनवरी को होने वाली किसान परेड को लेकर रालोद भी तैयारी में जुट गया है. मंगलवार को बागपत पहुंचे रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा, "26 जनवरी को हमें अपनी ताकत दिखा देनी हैं और हमें कंधे से कंधा मिलाकर दिल्ली पहुंचना है." उन्होंने कहा, "सरकार को पीछे हटना चाहिए था. माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता है. कृषि कानून वापस लेकर किसानों से बात करनी चाहिए और यदि किसान रजामंदी दे तो फिर इस कानून को लागू करना चाहिए.
भाजपा पर हमलावर हुए जयंत चौधरी
बड़ौत में किसान लंबे अरसे से धरना दे रहे हैं और जयंत चौधरी इस धरने में तीसरी बार पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा "इनकी हिम्मत को देख कर मुझे भी हिम्मत मिलती है. आगे लड़ाई बहुत कठिन है. हारने के बाद भी दोबारा खड़ा करके मुझे हिम्मत दी. किसान हिम्मत वाले है. अन्नदाता भगवान का रूप होता है. राम मंदिर के नाम पर वोट बटोरने वाले और गांव-गांव मेला लगाकर चंदा लेने वालों से मैं कहता हूं इन देवता रुपी किसानों की भी बात सुननी चाहिए."