ETV Bharat / state

बागपत: रिवाल्वर गायब होने और गाली-गलौज के मामले में हेड मोहर्रिर पर मुकदमा दर्ज

बागपत जिले के दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब होने और स्वामी से गाली-गलौज अभद्रता करने के आरोप में तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

बागपत
बागपत
author img

By

Published : Jun 29, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Jun 29, 2022, 12:14 PM IST

बागपत: दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब होने और स्वामी से गाली-गलौज अभद्रता करने के आरोप में तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जानकारी देते सुक्रमपाल के पुत्र परीक्षित पंवार.

हेड कांस्टेबल मामचंद की दोघट थाना में हेड मोहर्रिर के पद पर लंबे समय तैनाती रही है. मामचंद का फरवरी 2021 में स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया था. वर्तमान में वह मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है. उसने अभी तक दोघट थाने के मालखाने का सामान दूसरे हेड मोहर्रिर को हैंडओवर नहीं किया है. कई पत्राचार करने के बाद दोघट थाने पहुंचकर उसने वर्तमान हेड मोहर्रिर को सामान हैंडओवर करना शुरू किया था. वहीं, ग्राम भगवानपुर मौजिजाबाद के पूर्व प्रधान सुक्रमपाल पंवार की मृत्यु के बाद उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भाई देवेंद्र कुमार ने 24 नवंबर 2019 को तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद को सुपुर्द की थी. विरासत के आधार पर सुक्रमपाल के पुत्र परीक्षित पंवार के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस हो गया.

रिवाल्वर मांगने पर की अभद्रता
परीक्षित अपनी रिवाल्वर लेने थाने पहुंचा तो रिवाल्वर के संबंध में तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और गाली-गलौज कर अभद्रता की. पीड़ित की शिकायत पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ (क्राइम) हरीश भदौरिया से मामले की जांच कराई. जांच में शिकायत सही पाई गई. माना गया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने रिवाल्वर गुम कर दिया है आरोपित मामचंद के खिलाफ अमानत में खयानत व गाली गलौच के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: दारोगा की रिवाल्वर गायब, लौटाने वाले को दिया जाएगा 10 हजार का इनाम

बागपत: दोघट थाने के मालखाने से रिवाल्वर गायब होने और स्वामी से गाली-गलौज अभद्रता करने के आरोप में तत्कालीन हेड मोहर्रिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.

जानकारी देते सुक्रमपाल के पुत्र परीक्षित पंवार.

हेड कांस्टेबल मामचंद की दोघट थाना में हेड मोहर्रिर के पद पर लंबे समय तैनाती रही है. मामचंद का फरवरी 2021 में स्थानांतरण गाजियाबाद हो गया था. वर्तमान में वह मधुबन बापूधाम थाने में तैनात है. उसने अभी तक दोघट थाने के मालखाने का सामान दूसरे हेड मोहर्रिर को हैंडओवर नहीं किया है. कई पत्राचार करने के बाद दोघट थाने पहुंचकर उसने वर्तमान हेड मोहर्रिर को सामान हैंडओवर करना शुरू किया था. वहीं, ग्राम भगवानपुर मौजिजाबाद के पूर्व प्रधान सुक्रमपाल पंवार की मृत्यु के बाद उनकी लाइसेंसी रिवाल्वर भाई देवेंद्र कुमार ने 24 नवंबर 2019 को तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद को सुपुर्द की थी. विरासत के आधार पर सुक्रमपाल के पुत्र परीक्षित पंवार के नाम रिवाल्वर का लाइसेंस हो गया.

रिवाल्वर मांगने पर की अभद्रता
परीक्षित अपनी रिवाल्वर लेने थाने पहुंचा तो रिवाल्वर के संबंध में तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया और गाली-गलौज कर अभद्रता की. पीड़ित की शिकायत पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने सीओ (क्राइम) हरीश भदौरिया से मामले की जांच कराई. जांच में शिकायत सही पाई गई. माना गया कि तत्कालीन हेड मोहर्रिर मामचंद ने रिवाल्वर गुम कर दिया है आरोपित मामचंद के खिलाफ अमानत में खयानत व गाली गलौच के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: दारोगा की रिवाल्वर गायब, लौटाने वाले को दिया जाएगा 10 हजार का इनाम

Last Updated : Jun 29, 2022, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.