बागपतः जिले में एनजीटी के नियम तार-तार हो रहे हैं. बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. वहीं किसानों द्वारा गन्ने की पत्तियां और गुड़ बनाने वाले कोल्हुओं द्वारा ई-कचरा जलाया जा रहा है. इन सब पर प्रशासन की नजर बिल्कुल नहीं जा रही है. जिले में प्रदूषण को रोकने में बागपत प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है, क्योंकि कुछ दिन पहले एयर क्वालिटी इंडेक्स 482 के पार तक पहुंच गया था.
जांच कराई जा रही है, पत्तियां जलाने वाले कुछ किसानों को नोटिस जारी किए गए है. कोल्हू संचालकों को भी तीन दिन का समय दिया गया है. कोर्ट के आदेशों का हर हाल में पालन कराया जाएगा. जो भी किसान या कोल्हू मालिक हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
-दुर्गेश मिश्र, एसडीएम