बागपत: गाजियाबाद के मुरादनगर में शमशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद आखिरकार बागपत नगरपालिका की नींद टूटी और यमुना नदी किनारे बने शमशान घाट के जजर्र पिलर को रिपेयर को कराया जाने लागा. शमशान घाट के पास खाली जगह में उगे झाड़ और झुंडों को भी साफ किया गया.
मुरादनगर हादसे से सबक, बागपत श्मशान घाट की रिपेयरिंग शुरू - Cremation Ground in baghpat
मुरादनगर शमशान घाट हादसे सबक लेते हुए अब बागपत में यमुना नदी किनारे बने शमशान घाट के जजर्र पिलर को रिपेयर को कराया जा रहा है.
बागपत श्मशान घाट की रिपेयरिंग शुरू
बागपत: गाजियाबाद के मुरादनगर में शमशान घाट की छत गिरने से 25 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद आखिरकार बागपत नगरपालिका की नींद टूटी और यमुना नदी किनारे बने शमशान घाट के जजर्र पिलर को रिपेयर को कराया जाने लागा. शमशान घाट के पास खाली जगह में उगे झाड़ और झुंडों को भी साफ किया गया.