ETV Bharat / state

कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहींः राकेश टिकैत - Rakesh Tikait appealed to farmers to move to Delhi

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत बागपत में किसानों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों से ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की अपील की. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं होगा तो किसान भी घर वापस नहीं जाएंगे.

राकेश टिकैत.
राकेश टिकैत.
author img

By

Published : Jan 10, 2021, 9:36 PM IST

बागपतः पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर देश का किसान कृषि कानूनों का विरोध कर आंदोलन कर रहा है. किसानों ने 26 जनवरी को लाल किले पर परेड में शामिल होने की भी चेतावनी दी है. इसी क्रम में ग्रामीणों इलाकों में भी किसानो से भी दिल्ली पहुंचने के लिए आह्वान किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को जनपद में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर किसानों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों से ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की अपील की. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं होगा तो किसान भी घर वापसी नहीं करेंगे.

राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू.

परेड में टैंकर के साथ लेकर चलेंगे ट्रैक्टर
राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में किसान ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि परेड में राइट साइड में टैंक चलेगा ओर लेफ्ट साइड में ट्रैक्टर लेकर किसान चलेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस लाठी चार्ज करेगी और हम राष्ट्रगान गाएंगे. सरकार के साथ वार्ता के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि वे कानून संशोधन पर बात कर करते हैं. जबकि हम कानून वापसी की बात करते हैं और कहते हैं कि बिल वापसी का प्रपोजल हो तो बताओ, नहीं तो जाओ. हमने तो नारा दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं.

किसान हारा तो देश हार जाएगा
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि किसानों से बात करो. हम सरकार से बात करने जाएंगे लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे. सरकार ने कानून बनाया है तो वही वापस ले. राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन में अगर किसान हारा तो देश हार जाएगा. इसके बाद कभी फिर किसान खड़ा नहीं हो पाएगा. अगर इसमें किसान जीता तो उसकी जमीन बच सकती है.

बागपतः पिछले कई दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर देश का किसान कृषि कानूनों का विरोध कर आंदोलन कर रहा है. किसानों ने 26 जनवरी को लाल किले पर परेड में शामिल होने की भी चेतावनी दी है. इसी क्रम में ग्रामीणों इलाकों में भी किसानो से भी दिल्ली पहुंचने के लिए आह्वान किया जा रहा है. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को जनपद में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर किसानों के धरने में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने किसानों से ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होने की अपील की. इस दौरान राकेश टिकैत ने कहा कि कृषि कानून वापस नहीं होगा तो किसान भी घर वापसी नहीं करेंगे.

राकेश टिकैत, राष्ट्रीय प्रवक्ता भाकियू.

परेड में टैंकर के साथ लेकर चलेंगे ट्रैक्टर
राकेश टिकैत ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली में होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में किसान ट्रैक्टर पर तिरंगा लगाकर शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि परेड में राइट साइड में टैंक चलेगा ओर लेफ्ट साइड में ट्रैक्टर लेकर किसान चलेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस लाठी चार्ज करेगी और हम राष्ट्रगान गाएंगे. सरकार के साथ वार्ता के सवाल पर राकेश टिकैत ने कहा कि वे कानून संशोधन पर बात कर करते हैं. जबकि हम कानून वापसी की बात करते हैं और कहते हैं कि बिल वापसी का प्रपोजल हो तो बताओ, नहीं तो जाओ. हमने तो नारा दिया है कि कानून वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं.

किसान हारा तो देश हार जाएगा
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने एक सवाल पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से कहा है कि किसानों से बात करो. हम सरकार से बात करने जाएंगे लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट नहीं जाएंगे. सरकार ने कानून बनाया है तो वही वापस ले. राकेश टिकैत ने कहा कि इस आंदोलन में अगर किसान हारा तो देश हार जाएगा. इसके बाद कभी फिर किसान खड़ा नहीं हो पाएगा. अगर इसमें किसान जीता तो उसकी जमीन बच सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.