ETV Bharat / state

Agnipath protest : यूपी के कई जिलों में फिर उठा 'अग्निपथ' का धुआं, अब तक 340 उपद्रवी गिरफ्तार

अग्निपथ योजना के विरोध में बागपत में रालोद और आप कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की. इसके अलावा संत कबीर नगर में युवाओं ने शांति मार्च निकाला. बरेली में हाईवे पर जाम लगाया. पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराया. अब तक पुलिस 340 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Etv bharat
Agnipath protest : बागपत --- अग्निपथ योजना के विरोध में और युवाओं के समर्थन में आज राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नें कलेक्ट्रेट पहुंचकर धरना प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Jun 18, 2022, 9:52 PM IST

बागपत/संत कबीर नगर/बरेली/लखनऊःअग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी है. शनिवार को जौनपुर में युवाओं ने जमकर हिंसा करते हुए सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचायां है. यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक फिरोजाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया,मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, आगरा, मथुरा व नोएडा में कुल 29 एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें 340 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. बलिया में 109, मथुरा में 70, अलीगढ़ में 35, वाराणसी कमिश्नरेट में 36, नोएडा कमिश्नरेट में 15, मिर्जापुर 20, जौनपुर में 41, चंदौली में 5, और आगरा में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

बागपत में अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नें कलेक्ट्रेट भवन में धरना देकर नारेबाजी की. चेतावनी दी कि यदि यह योजना वापस न ली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बागपत में रालोद और आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना.

रालोद नेता अरुण तोमर ने कहा कि देश के 30 करोड़ युवा इस योजना के विरोध में है. इसी के विरोध में कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. उन्होंने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए भी गंभीर नहीं है. ये योजना गलत है.

उन्होंने कहा कि युवाओं को उपद्रव नहीं करना चाहिए, शातिपूर्ण तरिके से अपनी बात रखनी चाहिए. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने भी अग्निपथ योजना का विरोध कर नारेबाजी की. सरकार से मांग की कि यह योजना जल्द से जल्द वापस ली जाए.

संत कबीर नगर जिले के मेहदावल में युवाओं ने जुलूस निकाला. शांति मार्च करते हुए युवाओं ने सरकार से यह योजना वापस लेने की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को तितर-बितर कर दिया. अंत में मेहदावल एसडीएम और सीओ अमरीश भदौरिया को युवाओं ने ज्ञापन सौंपा.

बरेली में सुबह से दोपहर तक युवाओं ने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास हाईवे पर जाम लगाया. एक घंटा तक हंगामा चला. पुलिस और प्रशासन ने युवाओं को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. अंत में युवाओ ने सीओ मीरगंज को ज्ञापन सौंपा. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. हंगामे के मद्देनजर जीआरपी और पुलिस फोर्स तैनात रही. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी रही. वहीं, बरेली में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोेध प्रदर्शन किया.

अमरोहा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की. उन्होंने उनकी समस्याएं पूछी. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. जनपद का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट है. युवाओं को कोई समस्या हो तो अधिकारियों को बताएं.

भदोही में गोपीगंज नगर में राजमार्ग जाम करने पहुंचे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया. राजमार्ग पर जाम लगाने में असफल रहे युवा रेलवे स्टेशन के समीप केड़वरिया रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गए. यहां मौजूद पुलिस के जवानों ने आंदोलित युवाओं को खेदड़ दिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर भुवनेश्वर पांडेय व प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. चेतावनी दी गई कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरपतहां जिला मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. मांग की गई कि अग्निपथ योजना निरस्त की जाए. इस मौके पर ओमप्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र चौधरी, चंद्रशेखर बिंद, केडी मिश्र, संदीप यादव, विजेंद्र राय व महेंद्र पाल आदि मौजूद थे.

मैनपुरी के घिरोर में रोडवेज बस पर युवाओं ने पथराव किया. पथराव से बस का साइड का शीशा टूट गया. घटना के बाद बस में मौजूद सवारियों में दहशत दिखी. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आगे जाकर गाड़ी रोकी और पुलिस को सूचना दी.

आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जनपद में चल रही सैन्य कोचिंग को कुछ दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. कोचिंग संचालकों से अपील की गई है कि कुछ दिनों के लिए सैन्य कोचिंग बंद कर दें. वहीं, बाबा अकोला और रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. युवाओं से अपील की गई है कि वह किसी के बहकावे में न आएं. चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह का उपद्रव या हंगामा करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा.

गाजीपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी युवकों ने जमानियां रेलवे स्टेशन पर पथराव किया. पथराव की सूचना मिलते ही एसडीएम भारत भार्गव व प्रभारी कोतवाल एमपी सिंह समेत भारी फोर्स स्टेशन पहुंच गया. उत्पात कर रहे युवक भाग खड़े हुए. इसके बाद स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस ने 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

बागपत/संत कबीर नगर/बरेली/लखनऊःअग्निपथ योजना के खिलाफ उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन जारी है. शनिवार को जौनपुर में युवाओं ने जमकर हिंसा करते हुए सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचायां है. यूपी पुलिस के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक फिरोजाबाद, अलीगढ़, वाराणसी, गोरखपुर, देवरिया,मिर्जापुर, जौनपुर, चंदौली, आगरा, मथुरा व नोएडा में कुल 29 एफआईआर दर्ज हुई है, जिसमें 340 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है. बलिया में 109, मथुरा में 70, अलीगढ़ में 35, वाराणसी कमिश्नरेट में 36, नोएडा कमिश्नरेट में 15, मिर्जापुर 20, जौनपुर में 41, चंदौली में 5, और आगरा में 9 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.

बागपत में अग्निपथ योजना के विरोध में राष्ट्रीय लोकदल व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं नें कलेक्ट्रेट भवन में धरना देकर नारेबाजी की. चेतावनी दी कि यदि यह योजना वापस न ली तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

बागपत में रालोद और आप कार्यकर्ताओं ने दिया धरना.

रालोद नेता अरुण तोमर ने कहा कि देश के 30 करोड़ युवा इस योजना के विरोध में है. इसी के विरोध में कलेक्ट्रेट पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. उन्होंने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा के लिए भी गंभीर नहीं है. ये योजना गलत है.

उन्होंने कहा कि युवाओं को उपद्रव नहीं करना चाहिए, शातिपूर्ण तरिके से अपनी बात रखनी चाहिए. वहीं, आप कार्यकर्ताओं ने भी अग्निपथ योजना का विरोध कर नारेबाजी की. सरकार से मांग की कि यह योजना जल्द से जल्द वापस ली जाए.

संत कबीर नगर जिले के मेहदावल में युवाओं ने जुलूस निकाला. शांति मार्च करते हुए युवाओं ने सरकार से यह योजना वापस लेने की मांग की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को तितर-बितर कर दिया. अंत में मेहदावल एसडीएम और सीओ अमरीश भदौरिया को युवाओं ने ज्ञापन सौंपा.

बरेली में सुबह से दोपहर तक युवाओं ने दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास हाईवे पर जाम लगाया. एक घंटा तक हंगामा चला. पुलिस और प्रशासन ने युवाओं को समझा-बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. अंत में युवाओ ने सीओ मीरगंज को ज्ञापन सौंपा. जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई. वहीं, रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. हंगामे के मद्देनजर जीआरपी और पुलिस फोर्स तैनात रही. स्टेशन के चप्पे-चप्पे पर कड़ी चौकसी रही. वहीं, बरेली में आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डॉ. महेंद्र राणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोेध प्रदर्शन किया.

अमरोहा में पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने सेना की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं से बातचीत की. उन्होंने उनकी समस्याएं पूछी. साथ ही कहा कि सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है. जनपद का माहौल खराब न हो इसके लिए पुलिस अलर्ट है. युवाओं को कोई समस्या हो तो अधिकारियों को बताएं.

भदोही में गोपीगंज नगर में राजमार्ग जाम करने पहुंचे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ दिया. राजमार्ग पर जाम लगाने में असफल रहे युवा रेलवे स्टेशन के समीप केड़वरिया रेलवे क्रासिंग पर पहुंच गए. यहां मौजूद पुलिस के जवानों ने आंदोलित युवाओं को खेदड़ दिया. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक राकेश भारती, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर भुवनेश्वर पांडेय व प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने पुलिस बल के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया. चेतावनी दी गई कि शरारती तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सरपतहां जिला मुख्यालय पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई. आप कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा. मांग की गई कि अग्निपथ योजना निरस्त की जाए. इस मौके पर ओमप्रकाश त्रिपाठी, महेंद्र चौधरी, चंद्रशेखर बिंद, केडी मिश्र, संदीप यादव, विजेंद्र राय व महेंद्र पाल आदि मौजूद थे.

मैनपुरी के घिरोर में रोडवेज बस पर युवाओं ने पथराव किया. पथराव से बस का साइड का शीशा टूट गया. घटना के बाद बस में मौजूद सवारियों में दहशत दिखी. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए आगे जाकर गाड़ी रोकी और पुलिस को सूचना दी.

आगरा के एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने जनपद में चल रही सैन्य कोचिंग को कुछ दिनों के लिए बंद करने के निर्देश दे दिए हैं. कोचिंग संचालकों से अपील की गई है कि कुछ दिनों के लिए सैन्य कोचिंग बंद कर दें. वहीं, बाबा अकोला और रेलवे स्टेशन पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. युवाओं से अपील की गई है कि वह किसी के बहकावे में न आएं. चेतावनी दी गई है कि किसी भी तरह का उपद्रव या हंगामा करने की कोशिश की गई तो सख्ती से निपटा जाएगा.

गाजीपुर में अग्निपथ योजना के विरोध में उपद्रवी युवकों ने जमानियां रेलवे स्टेशन पर पथराव किया. पथराव की सूचना मिलते ही एसडीएम भारत भार्गव व प्रभारी कोतवाल एमपी सिंह समेत भारी फोर्स स्टेशन पहुंच गया. उत्पात कर रहे युवक भाग खड़े हुए. इसके बाद स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया. पुलिस ने 15 युवकों को गिरफ्तार किया है. अन्य की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Agnipath protest : बिहार-यूपी में वाहन फूंके, चेन्नई वॉर मेमोरियल पर धरना

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jun 18, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.