बागपत : कृषि कानून के विरोध में दिल्ली-सहारनपुर हाईवे 709B पर धरने पर बैठे किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वे आज यानि 7 जनवरी को कस्बा बड़ौत में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से प्रक्रिमा करेंगे. साथ ही 26 जनवरी को जो किसानों का आंदोलन होगा उसके लिए रणनीति बनाएंगे. किसानों का कहना है कि 25 जनवरी को पश्चिमी यूपी का किसान दिल्ली में एंट्री कर लेगा. उसके बाद संगठन का जो आदेश होगा किसान वैसे ही 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के समर्थन में आंदोलन करेंगे. किसानों ने कहा कि करीब 2 हजार ट्रैक्टर वहां पर पहुंचेंगे.
धरने में शामिल देशखाप चौधरी के बेटे संजीव चौधरी ने कहा कि ये धरना 19 तारीख से चल रहा है. देशखाप के नेतृत्व में बागपत जनपद की जितनी भी खाप है उसके अंडर में धरना चल रहा है. 7 जनवरी को लगभग 50 ट्रैक्टर आएंगे और बड़ौत के चारों तरफ चक्कर लगाएंगे. जब तक मांग पूरी नहीं होती तब तक किसान हटने वाले नही हैं. उन्होंने बताया कि बागपत व पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान 25 जनवरी को दिल्ली पहुंच जायेगा, उसके बाद जो भी कार्यकारणी का आदेश होगा वो किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को 2000 ट्रैक्टर अकेले बागपत से दिल्ली जाएंगे.