ETV Bharat / state

धर्मेंद्र मलिक बोले, कट नहीं दिया तो इकोनॉमिक कॉरिडोर निर्माण भी नहीं - Bhakiyu in Gangnoli village

दिल्ली-देहरादून इकोनॉमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण सबंधी समस्याओं को लेकर गांगनोली गांव में भाकियू (अराजनैतिक) के चल रहे धरने पर गुरूवार को पंचायत हुई. महापंचायत में आस पास के किसानों ने भी हिस्सा लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 8:36 PM IST

बागपत : दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण सबंधी समस्याओं को लेकर गांगनोली गांव में भाकियू (अराजनैतिक) के चल रहे धरने पर गुरूवार को महापंचायत हुई. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जब तक कॉरिडोर निर्माण के दौरान किसानों को होने वाली समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा. शासन-प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि कट नहीं दिया तो कॉरिडोर निर्माण भी नहीं होने देंगे. इस दौरान छह सूत्रीय एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.


दरअसल, गांगनोली गांव में सूर्य मंदिर अस्पताल के प्रांगण में धरना चल रहा है. गुरूवार को धरने पर एक महापंचायत भी बुलाई गई, जिसमें आस पास के किसानों ने भी हिस्सा लिया. संगठन के संरक्षक चौधरी राजेंद्र मलिक ने कहा कि यह कॉरिडोर पूरी तरह से पूंजीपतियों के लिए है. इसके निर्माण से किसानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा. इसके बावजूद किसान इस कॉरिडोर के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं. यदि किसानों की भूमि अधिग्रहण ओने पौने दामों में की जाएगी तो उसे बर्दाश्त भी नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट लटकाने की आदत स्वीकार नहीं, अधिकारी होंगे जिम्मेदार: सीएम योगी

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि यदि कट की मांग पूरी नहीं होती तो कॉरिडोर का निर्माण भी नहीं होने दिया जाएगा. यह धरना उस समय तक जारी रहेगा, जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. इस दौरान एसडीएम सुभाष सिंह को छह सूत्रीय एक ज्ञापन भी सौंपा गया. पंचायत में भाकियू (अराजनैतिक) के अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को 'बेईमान' कहा तो ओपी राजभर बोले-हार का ठीकरा फोड़ रहे

बागपत : दिल्ली-देहरादून इकोनोमिक कॉरिडोर में भूमि अधिग्रहण सबंधी समस्याओं को लेकर गांगनोली गांव में भाकियू (अराजनैतिक) के चल रहे धरने पर गुरूवार को महापंचायत हुई. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि जब तक कॉरिडोर निर्माण के दौरान किसानों को होने वाली समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता उनका आंदोलन जारी रहेगा. शासन-प्रशासन को स्पष्ट संदेश दिया कि कट नहीं दिया तो कॉरिडोर निर्माण भी नहीं होने देंगे. इस दौरान छह सूत्रीय एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा.


दरअसल, गांगनोली गांव में सूर्य मंदिर अस्पताल के प्रांगण में धरना चल रहा है. गुरूवार को धरने पर एक महापंचायत भी बुलाई गई, जिसमें आस पास के किसानों ने भी हिस्सा लिया. संगठन के संरक्षक चौधरी राजेंद्र मलिक ने कहा कि यह कॉरिडोर पूरी तरह से पूंजीपतियों के लिए है. इसके निर्माण से किसानों को कोई लाभ नहीं मिलेगा. इसके बावजूद किसान इस कॉरिडोर के निर्माण में अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं. यदि किसानों की भूमि अधिग्रहण ओने पौने दामों में की जाएगी तो उसे बर्दाश्त भी नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : प्रोजेक्ट लटकाने की आदत स्वीकार नहीं, अधिकारी होंगे जिम्मेदार: सीएम योगी

संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि यदि कट की मांग पूरी नहीं होती तो कॉरिडोर का निर्माण भी नहीं होने दिया जाएगा. यह धरना उस समय तक जारी रहेगा, जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं. इस दौरान एसडीएम सुभाष सिंह को छह सूत्रीय एक ज्ञापन भी सौंपा गया. पंचायत में भाकियू (अराजनैतिक) के अन्य वक्ताओं ने भी विचार रखे.
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग को 'बेईमान' कहा तो ओपी राजभर बोले-हार का ठीकरा फोड़ रहे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.